भागलपुर: एन एच 31 पर बस और स्कूली वाहन की आमने-सामने टक्कर से बच्चा समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल ।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर , बिहार न्यूज़ लाईव । भागलपुर जिले के नारायणपुर में बस और स्कूल वैन के बीच भयंकर टक्कर हो गई जिसमें बच्चे सहित कई लोग घायल हो गये हैं। घटना झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 की है। चालक सहित तीन बच्चों को गंभीर हालत में भागलपुर के मायागंज में भर्ती कराया गया है।

 

भागलपुर में बस और स्कूल वैन के बीच भयंकर टक्कर हो गई जिसमें बच्चे सहित कई लोग घायल हो गये हैं। घटना झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 की है। चालक सहित तीन बच्चों को गंभीर हालत में भागलपुर के मायागंज में भर्ती कराया गया है।

- Sponsored Ads-

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि बस भागलपुर से नारायणपुर जा रही थी जबकि स्कूली वैन नारायणपुर से बिहपुर की ओर जा रही थी। तभी एन एच 31 पर बस और स्दोकूली वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें बच्चा समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों में नारायणपुर निवासी चालक संजीव उर्फ़ मोनू यादव, झंडापुर निवासी नीलमणि चौधरी का पुत्र रवि शंकर और हरिशंकर (10) की स्थिति गंभीर होने की वजह से इन्हें भागलपुर के मायागंज में भेज दिया गया। जबकि रंजीत चौधरी की पुत्री रिया (10) समेत अन्य घायलों का इलाज झंडापुर पीएचसी में चल रहा है।

 

गलत साइड से बस ने मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कूल में छुट्टी हुई थी। बिहपुर चौक के पास सनसाईन पब्लिक स्कूल की गाड़ी जिसमें बच्चे बैठकर घर जा रहे थे। अचानक विपरीत और गलत दिशा से तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित बस ने उस स्कूली वैन में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में चालक सहित कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article