बिहार न्यूज़ लाइव /बॉलीवुड डेस्क: शाहरुख, शाहरुख, शाहरुख जी हां आज लोगों के जुबान पर एक ही नाम है किंग खान. कहा जाता है फिल्में सिर्फ तीन वजहों से चलती है एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट लेकिन पठान फ़िल्म को देखकर ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड सिर्फ तीन वजहों से फेमस है शाहरुख, शाहरुख, शाहरुख . दरअसल आपको बता दें कि 4 साल के लंबे वक्त के बाद शाहरुख खान ने सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दे दी है. इसी कड़ी में 2023 की सबसे बड़ी फिल्म पठान थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड नजर आए. सिनेमाघरों के बाहर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई थी. वैसे भी किंग खान के फैंस के लिए यह तो डबल डोज के समान था कि क्योंकि किंग ऑफ रोमांस 4 साल बाद न सिर्फ बड़े स्क्रीन पर नजर आए बल्कि इस बार फुल ऑन एक्शन अवतार में हैं.
आपको बता दें कि भले ही पठान मूवी को लेकर कुछ संगठन विरोध कर रहे हों पर इसमें पिक्चर में शाहरुख खान RAW एजेंट बने हैं. वे देश को बचाने के लिए दुश्मनों से लड़ते दिखे हैं. जाहिर सी बात है कि अभी तक किंग ऑफ रोमांस की भूमिका में नजर आने वाले शाहरुख का इस फिल्म में अब तक का सबसे अलग और अनोखा अवतार दिख रहा है. वे फुल एक्शन मोड में हैं. इस फ़िल्म के लिए शाहरुख खान ने अपनी बॉडी पर भी काफी मेहनत की है. साथ ही दीपिका संग शाहरुख की केमिस्ट्री देखने लायक है. वहीं इस मूवी में जॉन अब्राहम की भूमिका देखने लायक है. इस फ़िल्म को देखने के बाद दर्शकों का कहना है पैसा वसूल फ़िल्म है. देखें तो बॉलीवुड का टॉप ओपनिंग कलेक्शन ‘वॉर’ के नाम है, जिसने 53.35 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन क्या था. अगर एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखे जाएं तो शाहरुख की फिल्म इस ओपनिंग को चैलेंज करती नजर आ रही है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर ‘वॉर’ का रिकॉर्ड बच भी गया तो भी ‘पठान’ का ओपनिंग कलेक्शन 47 से 50 करोड़ के बीच पहुंच सकता है. वहीं पठान को लेकर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श का कहना है कि ‘पठान’ दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में रिलीज हो हुई है. ‘पठान’ ऐसा करने वाली इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की पहली फिल्म है, जो कि एक रिकॉर्ड है.
वैसे फिल्म का खास आकर्षण ‘एक था टाइगर’ के टाइगर यानी सलमान खान रहे. उन्हें कई पंचिंग लाइनें मिली हैं. फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स भी काफी है. फिल्म कई देशों में घूम रही है, इसलिए आपको ध्यान रखना पड़ता है कि आप कहां हैं. अब देखना यह है कि शाहरुख की फ़िल्म पठान कितना धमाल मचाती है.
Comments are closed.