बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर के निवासी श्री एस०डी०शर्मा अपनी 35 वर्षों की उत्कृष्ट व सम्मानित सेवाकाल को पूर्ण कर सोमवार को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री शर्मा ने अपनी 35 वर्षों की सेवा जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल उदयपुर द्वारा संचालित हरिभाऊ उपाध्याय महिला शिक्षक महाविद्यालय हटूंडी अजमेर में कनिष्ठ सहायक के रूप में शुरू करते हुए वर्तमान में वरिष्ठ कार्यालय सहायक से सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त हो रहे हैं ।
श्री शर्मा अपनी गौरवमयी सेवाओं के साथ साथ पुष्कर की धार्मिक संस्थाओं ,मंदिरों से जुड़ कर धार्मिक आयोजन में बख़ूबी भागीदारी निभाते रहे हैं ।