सिवान :सामान प्रशासन विभाग,पटना द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना में कई आईएएस अधिकारियो का तबादला हो गया है।जिसमे सिवान के जिला अधिकारी का भी तबादला हो गया। सिवान के तत्कालीन जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडे को जिला पदाधिकारी खगड़िया के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
वही सिवान को नए जिला पदाधिकारी के रूप में मुकुल कुमार गुप्ता का स्थानांतरण किया गया है। मुकुल कुमार गुप्ता 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वही इसके पूर्व श्री गुप्ता शिवहर में जिला अधिकारी के पद पर पदस्थापित थे। वही श्री गुप्ता खेल-कूद के प्रति काफी सजग रहते है और काफी रूचि भी रखते है।
वही शिवहर में 2010 बैच के आईएएस पदाधिकारी राम शंकर को नए जिला पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार सिवान के जिलाधिकारी बने हैं। श्री गुप्ता वहां बंदोबस्त पदाधिकारी के भी प्रभार में रहेंगे।