*कथा पांडाल में श्रद्धालुओं ने जमाया डेरा
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज रात्रि में पुष्कर में पहुँचेंगे
* पाराशर परिवार द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी की व्यवस्था
* राजस्थान परिवहन निगम के निदेशक को दि निर्देश
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) धार्मिक नगरी पुष्कर में कल बुधवार से देश के विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा शुरू होगी जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । कथा आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के साथ साथ आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेंद्र सिंह राठौड़, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, कार्यवाहक पालिकाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि के साथ साथ स्थानीय जागरूक लोगो की पूरी टीम दिन रात व्यवस्था में जुटी हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र राठौड़ नेराजस्थान परिवहन निगम के निदेशक को फोन करके दिए निर्देश दिये हैं कि पुष्कर आने वाले श्रद्धालुओं को नागौर बीकानेर की बसों में देवे प्राथमिकता देवें। बताया जाता है कि कि राजस्थान परिवहन की अजमेर से से लम्बी दूरी की नागौर- बीकानेर की बसों में पुष्करवासियों के अलावा आने वाले तीर्थयात्रियों को नहीं बिठाया जाता है । यह पुष्कर के निवासियों के लिए बहुत बड़ी विडंबना है । पुष्कर आने वाले यात्रियों के साथ परिचालक द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है ।
समिति की ओर से यह जानकारी में लाया गया कि नागौर बीकानेर की और जाने वाली राजस्थान रोडवेज में पुष्कर आने वाले श्रद्धालुओं को नही बैठाए जाने की सालों पुरानी समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है । मेला मैदान में व्यवस्थाओं का जायजा लेने आये आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने आज जब श्रद्धालुओ से बातचीत की तो उन्होंने भी जानकारी में आया कि ज्यादातर बस चालको एवं परिचालकों ने उन्हें बस में बैठाने से ही इनकार कर देते हैं इस दौरान विधायक सुरेश रावत भी साथ मे मौजूद थे ।*
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवमहापुराण की कथा स्थानीय मेला मैदान में कल दोपहर 1 बजे से शुरू होगी लेकिन खास बात यह है कि बीती रात से ही श्रद्धालुओ का कथा पांडाल में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था जो आज दिनभर भी जारी रहा । अनुमान के मुताबिक 3 से 4 हजार श्रद्धालुओ ने तो आज ही मेला मैदान में पहुंचकर अपना डेरा जमा लिया है । सभी श्रद्धालुगण अपने साथ बेग भरकर रहने ,पहनने के सामान के साथ कथा स्थल में ही स्थान सुरक्षित कर लिया है । आम श्रद्धालुओ के लिए बनाया गया पांडाल अभी से ही भरा हुआ दिखाई दे रहा है तो श्रद्धालुओ के कथा पांडाल में पहुंचने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है ।
आयोजक अमित खंडेलवाल ने बताया कि कथा वाचक प्रदीप मिश्रा आज रात्रि तक पुष्कर पहुचेंगे । यहां पहुंचने पर उनका राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया जाएगा ।*
कथा के दौरान 7 दिनों तक जगह जगह रहेगी ठंडे पानी की माकूल व्यवस्था की गई है ।
शिव महापुराण कथा के दौरान पुष्कर निवासी कमल, हर्ष पाराशर ने बताया कि उन्होंने अपने दादाजी स्वर्गीय विष्णु प्रकाश जी पाराशर (भाई जान ) एवं पिताजी नारायण जी पाराशर की स्मृति में यहां आने वाले श्रद्धालु भक्तो के लिए जगह जगह ठंडे पानी की व्यवस्था करने का जिम्मा उठाया है । इस भीषण गर्मी को देखते हुए हर्ष की माने तो प्रतिदिन पानी के 12 टेंकर मेला मैदान के चारो तरफ खड़े किये जायेगे। जिनके बाहर कई सारे नल लगवाए गए है साथ ही चार प्रमुख स्थानों पर 300 – 300 पानी के कैम्पर रखवाए जा रहे है । अतिथियों के पंडाल में बैठने वाले लोगो के लिए भी पाराशर परिवार के द्वारा हर रोज 10 हजार ठंडे पानी की बोतलों का इंतजाम किया जा रहा है ।
Comments are closed.