भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। श्रावणी मेला शुरू हाेने में अब महज 20 दिन शेष बचे हैं। इसके साथ ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारीया भी तेज कर दी गई है। मेला के दाैरान सुल्तानगंज गंगा घाट पर अनिबंधित नावाें के परिचालन पर राेक रहेगी। इसको लेकर भागलपुर के सदर एसडीओ ने खगड़िया एसडीओ काे पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि सुल्तानगंज गंगा घाट में खगड़िया की ओर से बड़ी संख्या में नाव का परिचालन होता है। इस दाैरान किसी प्रकार अप्रिय घटना की आशंका काे देखते हुए नाव पर क्षमता के अनुसार सवारी को बैठना है जिससे नियमानुसार नाव को चलाया जाय ।
एसडीओ ने गंगा नदी में अनिबंधित नाव चलाने व क्षमता से अधिक लाेगाें काे बैठाने पर प्रतिबंध लगाई की बात पत्र में कही है। ताकि विषम परिस्थितियाें का सामना नहीं करना पड़े। वहीं, अस्थायी बस पड़ाव और घाटाें की बंदाेबस्ती से संबंधित अभिलेख भी उपलब्ध कराने के लिए सुल्तानगंज के सीओ को पत्र लिखा है। इसके अलावा सुल्तानगंज के बीडीओ व थानेदार काे पत्र लिखा गया है।
Comments are closed.