थानाध्यक्ष ने दस लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार दो शराब कारोबारी के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर भेजा जेल।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एसआई इकरार फारूकी ने पुलिस फोर्स के साथ दिवा गस्ती कर रहे थे।गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सिरोपट्टी गाँव में छापामारी के दौरान दस लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।तथा दस लीटर देशी महुआ शराब को जप्त कर गिरफ्तार दो शराब कारोबारी को थाना लाया गया।थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने गिरफ्तार शराब कारोबारी से गहन पूछताछ किये।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार शराब कारोबारी ने अपना नाम-(1)विनोद कुमार महतो-पिता-शिवजी महतो-(2)विनय कुमार महतो-पिता-स्वर्गीय महेंद्र महतो-दोनो ग्राम-सिरोपट्टी बताया।वही बरामद शराब व गिरफ्तार शराब कारोबारी के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि दिवा गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर दिवा गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एसआई इकरार फारूकी ने पुलिस फोर्स के सहयोग से सिरोपट्टी गाँव में छापामारी कर दस लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
जिसे बिहार मद्य निषेद उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 के तहत गिरफ्तार शराब कारोबारी विनोद कुमार महतो व विनय कुमार महतो के विरूद्व थाना कांड-संख्या-92/2023-धारा-30(a)के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनो शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया गया।