हत्या कांड संख्या-216/20-धारा-302,34 भा0द0वि0 में गिरफ्तार महिला अपराधी को भेजा गया जेल।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में एसआई मनोज कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर खानपुर थाना कांड संख्या-216/2020-धारा-302-34 भा0द0वि0 के अनुसंधानकर्ता मनोज कुमार सिंह ने अपनी ततपरता दिखाते हुये उन्होंने ग्राउंड लेवल पर हत्या कांड को उदभेदन के लिये एड़ी चोटी लगाकर खुपिया तंत्र के माध्यम से महिला अपराधियो तक उन्होंने पहुचकर हत्या कांड को अंजाम देने वाला महिला अपराधी रिंकी देवी उर्फ संजू देवी-पति- स्वर्गीय प्रमोद कुमार-ग्राम-खिदियाही-थाना-विभूतिपुर जिला-समस्तीपुर को बीती रात खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में अनुसंधान कर्ता एसआई मनोज कुमार सिंह ने महिला पुलिस फोर्स व पुरुष पुलिस फोर्स के साथ विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खिदियाही गाँव पहुँचकर नाटकीय ढंग से हत्या कांड में फरार चल रही महिला अपराधि के घर को चारों तरफ से घेर कर घर से ही गिरफ्तार कर लिया।
तथा महिला पुलिस फोर्स के साथ गिरफ्तार महिला अपराधी को खानपुर थाना लाया गया।तथा वही गिरफ्तार महिला अपराधी रिंकी देवी उर्फ संजू देवी से थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने गहन पूछताछ किया।पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार महिला अपराधी हत्या की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की।वही गहन पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने गिरफ्तार महिला अपराधी विरूद्व अग्रतर कार्रवाई करते हुये न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया।
तथा हत्या कांड में अन्य अपराधियो के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताता की अन्य फरार अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है।जल्द ही अन्य फरार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।बताते चले कि नत्थुद्वार निवासी स्वर्गीय बेगन पासवान के पुत्र पुण्यदेव पासवान ने 2020 में खानपुर थाना में एक आवेदन देकर हत्या के मामले में रिंकी देवी उर्फ संजू देवी सहित अन्य अपराधियो के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराया था।