बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान डेस्क: मैरवा। रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा सुपौल जिला में 5 मई से 7 मई 2023 तक आयोजित बिहार राज्य जूनियर महिला एवं पुरुष रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु रग्बी सिवान की टीम 4 मई को वैशाली एक्सप्रेस से सिवान जंक्शन से विवेक कुमार सिंह एवं निशा कुमारी के नेतृत्व में रवाना हो गई ।
रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक सह संस्थापक संजय पाठक ने बताया कि इस 13 सदस्यीय टीम की घोषणा सिवान जिला रग्बी फुटबॉल संघ के महासचिव संतोष कुमार सिंह द्वारा रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी में प्रशिक्षण शिविर के दौरान की गई। जिला महासचिव संतोष कुमार सिंह द्वारा घोषित टीम इस प्रकार है। ज्योति कुमारी, अंजली कुमारी ,संगीता कुमारी, रंजना कुमारी, सुनीता कुमारी, सूर्यबाला कुमारी, शिवांगी कुमारी, गुंजा कुमारी, शालू कुमारी, प्रीति कुमारी एवं खुशबू कुमारी शामिल हैं।
टीम की कप्तान खुशबू कुमारी को बनाया गया है जबकि टीम कोच के रूप में विवेक कुमार सिंह तथा टीम मैनेजर के रूप में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी निशा कुमारी को बनाया गया है। इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय एथलीट एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की स्पोर्ट्स इंचार्ज सलमा खातून ने बताया कि हमारी टीम पिछले वर्ष भी बिहार स्टेट चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता रही है ,इस बार भी हमारी खिलाड़ी काफी अच्छे परफॉर्मेंस में है और इनसे पदक जीतने की उम्मीद है।
इन खिलाड़ियों के चयन पर सिवान जिला आई एम ए के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा, सचिव डॉ शरद चौधरी, आर एल बी एस ए फाउंडेशन के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार पाठक, फुलेना यादव, अमितेश कुमार, राजीव रंजन ठाकुर सहित कई अन्य लोगों ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी है और उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है
Comments are closed.