सिवान:एसजीएफआई में डॉन बॉस्को के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, जीते 18 स्वर्ण, 13 रजत एवं 6 कास्य पदक
सीवान :डॉन बॉस्को हाई स्कूल बैसाखी सिवान के छात्र छात्राओं ने सिवान जिले में अपना परचम लहराया है छात्र-छात्राओं ने स्कूल गेम फेडरेशन इंडिया के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता में भाग लेकर विभिन्न श्रेणियों में 18 गोल्ड 13 सिल्वर और 6 ब्रोंज मेडल लेकर जिले में अव्वल रहे हैं विभिन्न श्रेणियों में आयोजित दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के क्रम में बैडमिंटन में हादी कलीम और आदर्श गोस्वामी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया वहीं दीपांशु तिवारी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया l 3000 मीटर रेस में प्रांजली श्रीवास्तव ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया l
वहीं बूसू में डॉन बॉस्को हाई स्कूल बैसाखी के छात्र के छात्र एवं छात्रा राजवीर, सुनील , जसप्रीत , हमजा, मिसाइल जावेद, आकृति मिश्रा ने गोल्ड मेडल लिया जबकि रवि सिंह ,सोनाली कुमारी और तस्मीय फिरोज ने सिल्वर लिया ब्रॉन्ज मेडल लेकर साक्षी कुमारी और ऋत्विक आदि ने भी अपना काफी सराहनीय योगदान दिया। बोस्को जूनियर्स टंडवा के छात्र छात्रा सानवी , आतिया , शुभम ,आदित्य पाल और हर्षित ने वूशु में गोल्ड मेडल जबकि पलक, इशिता ,आनंद ने सिल्वर तथा सलोनी और दिव्यांशु ने ब्रोंज प्राप्त किया। क्रिकेट के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान प्राप्त करते हुए रोहित कुमार कक्षा 9,आयान और रयान नदीम कक्षा 11ने एसजीएफआई के तहत राज्य स्तरीय क्रिकेट में चयनित होने का गौरव प्राप्त किया । वहीं दूसरे दिन बॉक्सिंग के लिए प्रेयसी मिश्रा ,रवी कुमार ,हर्षित कुमार तिवारी, आयुष कुमार, मोहम्मद आतिफ ,कमाल खान ,सचिन कुमार ने गोल्ड मेडल जबकि रिशु कुमारी ,हाशमी अशरफी, अमृतराज पूरी ,आदर्श कुमार ,दीपांशु तिवारी और जसप्रीत ने सिल्वर लेकर विद्यालय के साथ साथ जिले का नाम रोशन किया विद्यालय के खेल शिक्षक गणेश घोष और नीलम कुमारी को इस शानदार उपलब्धि के लिए और कड़ी मेहनत के लिए विद्यालय प्रबंधन ने शाबाशी दिया है l चेयरमैन थॉमस कोशी ने बताया कि डॉन बॉस्को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद और गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए भी जाना जाता है उसी का परिणाम है कि आज सिवान जैसे क्षेत्र में बच्चे खेलकूद में काफी आगे हैं lइसी उद्देश्य से विद्यालय प्रांगण में ही स्पोर्ट्स एकेडमी की भी स्थापना की गई जहां छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित कोच के द्वारा खेलों की कोचिंग दी जाती है।
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि इस साल और कई खेल जैसे लॉन टेनिस, टेबल टेनिस के लिए प्रशिक्षित कोच की नियुक्ति की जा रही है और छात्रों को विद्यालय में सिखाने के साथ-साथ स्पोर्ट्स एकेडमी के माध्यम से भी छात्रों को ट्रेंड किया जाएगा l इस सफलता के लिए विद्यालय के निर्देशक के कोशी वैद्यन्न, थॉमस कोशी, प्राचार्य रंजू आर चंद्रन सहित विद्यालय से जुड़े सभी लोगो ने छात्र छात्राओं शिक्षकों को उनके मेहनत के लिए बधाई दी है और भविष्य में और अच्छा करने की कामना की।
Comments are closed.