सीवान। शहर के विद्या भवन महिला कॉलेज में बुधवार को महाविद्यालय गाइडेंस एंड काउंसलिंग कमिटी के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सरकार के द्वारा छात्राओं के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बिहार स्टूटेंड्स क्रेडिट कार्ड के योजना प्रबंधक ब्रजेंद्र थे। उन्होंने कहा कि छात्र–छात्राओं को पढ़ने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के माध्यम से छात्र–छात्राएं बिना किसी परेशानी के उच्च शिक्षा हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि छात्राओं को केवल एक फीसदी ब्याज पर राशि दी जाती है। जिसे नौकरी लगने के बाद लौटना पड़ता है। अन्यथा नहीं, सरकार के इस योजना से बच्चे आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रीता कुमारी ने किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ पूजा कुमारी निर्देशन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ रीता शर्मा, डॉ. निधि गुप्ता, पल्लवी निशा, डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. अंशिका सिंह , जितेंद्र प्रसाद, डॉ. संजीवनी आर्या, डॉ. पूजा तिवारी,शिक्षकेत्तर कर्मचारी मुन्ना पांडे, बाबूराम व अशोक प्रसाद उपस्थित रहे।