Siwan Desk:शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब वैदेही की ओर से 83 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक और वरीय नाटककार ओमप्रकाश नारायण को सम्मानित किया गया। सचिव मोनिका शेखर के नेतृत्व में लायंस क्लब वैदेही की सदस्यों ने उनके आवास जाकर अंग वस्त्र, डायरी और चांदी का पेन देकर सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने अपनी लिखी रचनाओं की कुछ पंक्तियों को साझा किया और भावुक हो गए। मौके सीमा तिवारी, नजिया, नीलांजना त्रिपाठी, साबिता, एडवोकेट वीरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, संदीप नारायण प्रकाश व अन्य मौजूद रहे।
ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि शिक्षक मूल रूप से आजीवन शिक्षक ही रहता है भले ही वह पद से सेवानिवृत्त हो जाए। ओमप्रकाश नारायण को पिछले साल मोतिहारी में उन्हें चंपारण रंग एवम लघु महोत्सव में लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया था।
Comments are closed.