सिवान :विद्या भवन महिला महाविद्यालय(Vidya Bhavan Mahila Mahavidyalaya) में प्राचार्य डॉ रीता कुमारी की अध्यक्षता में आइक्यूएसी के अंतर्गत ” स्किल डेवलपमेंट सेंटर” के तत्वाधान में संयोजक डॉ. पूजा कुमारी के निर्देशन में ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिवान जिले के प्रसिद्ध पेंटर रजनीश एवं उनके सहयोगी सुजाता और राजकुमार के द्वारा बच्चियों को पेंटिंग के गुर सिखाए गए।
बोर्ड पर पेंटिंग करना, नेम प्लेट बनाना एवं विभिन्न प्रकार के पेंटिंग की विधियों की जानकारी दी गई।छात्राओं में इस कार्यक्रम को लेकर बहुत जिज्ञासा थी ।बड़े उत्साह के साथ छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाई ।
छात्राओं में मुख्य रूप से ज्योति कुमारी,फरीदा खातून,निर्जला कुमारी,अनु,स्नेहा,मीनू,रेशमी,अंकिता, मीनू,सानिया,मधुरिमा,सपना,रुचिका,कृति,नीतू,बिट्ट,मनीषा,पूजा,प्रिया,गीता,संध्या,सोनी,सपना,नेहा,प्रतिभा,आदि उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ. रीता शर्मा, मनोविज्ञान विभाग की डॉ निधि गुप्ता, राजनीति विज्ञान विभाग की डॉ अंशिका सिंह,इतिहास विभाग की पल्लवी निशा हिंदी विभाग की डॉ अर्चना कुमारी एवं अनिल, अर्थशास्त्र विभाग की डॉ. रेखा कुमारी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
Comments are closed.