🔴 कहीं 6 माह से लोगों को पेयजल नदारद तो कहीं कनेक्शन को भी अब तक तड़स रहे लोग।
पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-1,2,7 एवं 13 में जलमीनार शोभा की वस्तु बनी हुई है।
बताते चलें कि वार्ड-1 में जहां 15 दिनों से और वार्ड 07 में 3 दिनो से सप्लाई ठप पड़ा है तो वार्ड-2 एवं 13 में विगत 6 महीने से सप्लाई बंद है।
बताया जा रहा है कि कुछ वार्डों में बिना मीटर लगाए जल मीनार का मोटर चलाया जा रहा था। जिस कारण बिजली का कनेक्शन बिजली विभाग द्वारा काट दिया गया। जिस वजह से नल जल सप्लाई का कार्य 6 माह से ठप पड़ा है।
बताया जा रहा है कि बिजली विभाग द्वारा जलमीनार के कार्य एजेंसी के विरुद्ध बिजली चोरी के जुर्म में करीब ₹ 1,16000 (एक लाख सोलह हजार) का जुर्माना किया गया। जल मीनार का मोटर बिजली के चोरी के कनेक्शन से चलाया जा रहा था।
भाजपा नेता ललित नारायण ठाकुर ने कहा कि वार्ड-2 में बिजली कनेक्शन काटे जाने के 6 महीना बीत जाने के बाद नल जल का सप्लाई का कार्य आज तक ठप पड़ा है। विभागीय कार्य एजेंसी,अधिकारी व वरीय पदाधिकारी द्वारा इस ओर अबतक कोई संज्ञान नहीं लिया है। इस ओर अबतक ना तो जांच ही हो रही है और ना ही कोई कार्रवाई ही हो रही है।
खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-8 निवासी चंदन कुमार झा,चन्द्रानन झा,रमण कुमार झा,नवल किशोर झा सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि खाड़ा पंचायत में केवल व केवल एक ओर ही नल जल का पाइप बिछाकर आधे ही लोगों को नल जल का लाभ दिया गया है। पंचायत के आधे लोग अब तक बिना नल जल के कनेक्शन के ही है। जिसे पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। कहने को बिहार के सभी जिलों में हर घर में नल जल योजना सुचारू रूप से चल रहा है। चंदन झा ने कहा कि पंचायत में शेष बचे 50% लोगों द्वारा नल जल के कनेक्शन हेतु कई बार वरीय पदाधिकारी को मीडिया के माध्यम से आगाह करवाया। पर अब तक कार्रवाई शुन्य रहा।
श्री झा ने वरीय पदाधिकारी से जलमीनार के नियमित संचालन तथा शेष बचे लोगों को नये कनेक्शन देने हेतु घ्यान आकृष्ट कर जल्द कार्रवाई की मांग की है।
Comments are closed.