बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:
कंपनी पीएम मोदी, मुख्यमंत्री धामी व नीतीश की प्रशंसा
————
एकमा।उतराखंड राज्य के उतरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग धंसने से वहां फंसे मजदूरों में शामिल 32 वर्षीय इलेक्ट्रिशियन सोनू साह शुक्रवार को अपने गांव सारण जिले के खजुहान में शुक्रवार की दोपहर बाद पहुंच गया।उसके साथ श्रम परावर्तन के दो अधिकारी संजय झा व राजेश कुमार सिन्हा भी थे।
हालांकि घर पहुंचने के कुछ देर बाद अधिकारी जिला पदाधिकारी के आदेश पर फिर छपरा लेते गये जहां जिलाधिकारी ने सोनू को सम्मानित किया।सोनू ने घर पर उसे देखने पहुंचे सारे बड़े लोगों को चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।मां मामी नानी पिता सभी के साथ घर के आगे स्थित काली मां की पूजा अर्चना की।सोनू ने घटना की आपबीती संक्षिप्त में बताई।
कहा कि बचाव में शामिल नवयुग कंपनी, उतराखंड सरकार के मुख्यमंत्री,पीएम मोदी सहित बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की भी सोनू ने प्रशंसा की।हालाँकि सोनू के साये की तरह साथ रहे छोटा भाई सुधांशु ने बताया कि घटना के दिन से ही दूसरे राज्य के श्रममंत्रालय के आधिकारी अपने अपने मजदूरों के हित में कैम्प करने लगे पर बिहार से कोई नहीं गया जिसे वहां फंसे पांचों मजदूर लज्जित महसूस कर रहे थे।फिर भी अंतिम दिन बिहार सरकार ने सुध ली और अपने संसाधन से पीड़ित मजदूरों को बुलाया यह काबिलेतारिफ है।
————
Comments are closed.