भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में इस बार भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में उत्तर वाहिनी गंगा घाट पर हरिद्वार और वाराणसी की तर्ज पर विशेष गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
यह विशेष आरती सावन के हर सोमवार को होगी। इस बार श्रावणी मेला में आठ सोमवार होंगे। इसलिए आठ दिन विशेष महाआरती का आयोजन होगा। यह महाआरती प्रसिद्ध अजगैबीनाथ मंदिर के पास सीढ़ी घाट पर होगी। आधे घंटे की इस महाआरती कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। श्रद्धालुओं को नाव से भी गंगा आरती दिखाने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम इस बार अजगैबीनाथ धाम में गंगा आरती की खास व्यवस्था कराने जा रहा है। नाव या लंच स्टीमर से भी महाआरती दिखाने की योजना है।
हालांकि, गंगा नदा के जलस्तर और सुरक्षा मानकों को पूरा करने के बाद ही इसकी इजाजत दी जाएगी। श्रावणी मेला की तैयारी देख रहे वरीय उप समाहर्ता कुमार मिथिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि कोरोना काल के चलते दो साल मेला ही नहीं हुआ। पिछले साल मेला शुरू हुआ, लेकिन कोरोना के डर से और आर्थिक दिक्कतों के कारण लोग कम आए। इस बार दो महीने का श्रावणी मेला है।
इसलिए गंगा विशेष महाआरती में भारी संख्या में कांवरियों उमड़ेंगे। महाआरती के लिए कलाकारों और प्रस्तुति के लिए पर्यटन निगम के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस बार श्रावणी मेला में कांवरियों के सामान की सुरक्षा पुलिस करेगी। इससे वैसे हजारों कांवरियों को मदद मिलेगी, जो अकेले गंगाजल लेने आते हैं लेकिन सामान की सुरक्षा को लेकर सशंकित रहते हैं।
दरअसल, नमामि गंगे घाट और सीढ़ी घाट पर गंगा स्नान के दौरान बीते साल में सैकड़ों कांवरियों के बैग, मोबाइल आदि चोरी हो गए थे। कुछ शिकायतें पुलिस-प्रशासन तक आईं, कुछ नहीं आईं। इसलिए इस बार पुलिस शिविर में मौजूद कर्मियों को लॉकर रूम जैसी सेवा देने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
Comments are closed.