अपर मुख्य सचिव द्वारा पूर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन व प्रगति संबंधी मामलों का किया समीक्षा
बिहार न्यूज़ लाइव / अररिया डेस्क: , 31 मार्च
समाधान यात्रा के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा सदर अस्पताल के निरीक्षणके क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन संबंधी प्रगति की समीक्षा को लेकर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी सुरेंद्र राय ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस क्रम में पीकू वार्ड, निर्माणाधीन मॉडल अस्पताल, अस्पताल परिसर में संचालित एसएनसीयू सहित अस्पताल में संचालित अन्य विकासात्मक गतिविधियों को निरीक्षण किया। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए संचालित कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ट्रिक से समय पूरा करने का निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया।
निर्माण गतिविधियों को समय पर पूरा करने का निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी सुरेंद्र राय ने अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन मॉडल अस्पताल का निरीक्षण करते हुए निर्माण संबंधी गतिविधियों में तेजी लाने का निर्देश बीएमएमआईसीएल के अधिकारियों दिया। उन्होंने अस्पताल में संचालित एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। इसके अलावा अस्पताल में 50 बेड क्षमता वाले प्रीपेड हॉस्पिटल, 42बेड क्षमता वाले पीकू वार्ड व 100 बेड क्षमता वाले निर्माणाधीन मॉडल अस्पताल का गंभीरता पूर्वक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्धारित समय पर निर्माण संबंधी गतिविधियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया। इतना ही नहीं उन्होंने एसएनसीयू में इलाजरत बच्चों से संबंधित पंजी, रोस्टर के मुताबिक प्रतिनियुक्त चिकित्सक वा स्टाफ से संबंधित मामलों की पड़ताल की।
व्यवस्था में सुधार का हो रहा सतत प्रयास
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार को लेकर निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर वरीय स्वास्थ्य अधिकारियों से प्राप्त दिशानिर्देश के आलोक में व्यवस्था में सुधार की कोशिशें जारी है। वाला नियमित निरीक्षण वा अनुश्रवन किया जा रहा है। मौके पर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ राजेंद्र कुमार, डीपीएम संतोष कुमार, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed.