समस्तीपुर: खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है—प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

स्स्वतंत्रता सेनानी T -20 क्रिकेट टूर्नामेंट कप 2023 फाईनल मुकाबले में सरकारी ईलेवन भोरेशाहपुर ने राहिल इलेवन मुसरीघरारी को 4 विकेट से हराकर स्वतंत्रता सेनानी कप पर किया कब्जा।

 बिहार न्यूज लाईव/   अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के भोरेसाहपुर गाँव में आयोजित महान स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेंद्र नारायण शर्मा जी की पूण्य स्मृति में समर्पित,स्वतंत्रता सेनानी कप 2023 किक्रेट टूर्नामेंट कप खानपुर प्रखंड के भोरेशाहपुर गांव में आयोजित रोमांचक फाइनल मुकाबले में सरकारी ईलेवन भोरेशाहपुर ने राहिल इलेवन मुसरीघरारी को 4 विकेट से हराकर स्वतंत्रता सेनानी कप पर किया कब्जा।जिसमें मुख्य अतिथि खानपुर के प्रखंड प्रमुख श्री सन्नी हजारी के हाथों से विजेता टीम सरकारी ईलेवन भोरेशाहपुर को ट्रॉफी प्रदान किया गया।
प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी युवाओं को आगे आना होगा।सरकार खेल क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है।

- Sponsored Ads-

विशिष्ट अतिथि समस्तीपुर नगर निगम के उपमेयर राम बालक पासवान के हाथो उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया।ट्रॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राहिल इलेवन मुसरीघरारी ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 212 रन का लक्ष्य रखा।जिसके जवाब में सरकारी ईलेवन भोरेशाहपुर ने बल्लेबाजी करने उतरी 19.4 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए 214 रन बनाकर स्वतंत्रता सेनानी क्रिकेट कप पर कब्जा जमा लिया।

 

मैन ऑफ द मैच सरकारी ईलेवन भोरेशाहपुर के रवि को दिया गया।जिन्होंने 64 रनों की शानदार आतिशी पारी खेली।वही मैन ऑफ द सीरीज सरकारी ईलेवन के अमन कुमार को प्रदान किया गया। एंपायर की भूमिका में मनीष झा और सरोज यादव थे।जबकि कॉमेंटेटर की भूमिका में अमरजीत सहनी और शुभम कुमार चौधरी उपस्थित थे। स्कोरर की भूमिका में मन्नू झा और उनके सहयोगी थे।क्रिकेट टूर्नामेंट के व्यवस्थापक चंदन झा सरकारी और उनके सहयोगी उपस्थित थे।मौके पर हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे वही मुख्य अतिथि खानपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी उपस्थित थे विशिष्ट अतिथि समस्तीपुर नगर निगम के उप मेयर श्री राम बालक पासवान उपस्थित थे।

 

अतिथि के रूप में स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक पुत्र अविनाश शर्मा, अजय शर्मा ,पूर्व सीआई श्री श्यामा कांत झा जी, पर्यावरण प्रेमी सह समाजसेवी श्री त्रिपुरारी झा,स्थानीय मुखिया पति अशोक कुमार पासवान, ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार चौधरी,रामानंद झा, सुधीर कुमार चौधरी,बालेश्वर राय, मोहम्मद ईवाद,अवकाश प्राप्त शिक्षक अरुण कुमार झा,राकेश झा, कमल ठाकुर,अमरजीत सहनी आदि उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article