बिहार न्यूज़ लाइव/डेस्क/सुभाष शर्मा/दरभंगा :दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (DMCH) में डीएमसी सीएफडी एंड एलुमनी मीट के स्पोर्ट्स वीक का रंगारंग आगाज ईस्ट हॉस्टल के सामने के मैदान में वॉलीबॉल के मैच से हुआ।
वॉलीबॉल का पहला मैच 2019 बैच एवं 2017 (इंन्टर्नस) बैच के बीच खेला गया। 2019 बैच के कप्तान सिद्धार्त थे। टीम के अन्य खिलाड़ी थे मयूरेश शुभम गुप्ता, आदित्य आनंद, अकाश कुमार, आरिफ, अजीत, अभिषेक आनंद, सतीश कुमार, आयुष, अभिषेक भारती।
2017 बैच की कप्तानी डॉक्टर साहिल ने की। 2017 बैच के खिलाड़ियों में रोहित राज, अखंडदीप, निशांत वर्मा, ज़फ़र, रौशन, आफताब, सात्विक शामिल थे।
एक सप्ताह चलने वाले विभिन्न गेम्स एंड स्पोर्ट्स के इस वीक के उद्घाटन कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा, अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्रा, टीवी और चेस्ट के विभागाध्यक्ष डॉ मोहन पासवान, निश्चेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हरी दामोदर सिंह, स्टूडेंट सेक्शन के इंचार्ज डॉ ओ पी गिरी पीएसएम विभाग के डॉ प्रभात कुमार लाल, शिशु रोग विभाग के डॉक्टर ओम प्रकाश एवं रिजवान हैदर इत्यादि प्रमुख थे।
मुख्य मैच के पहले टीचर्स एवं स्टूडेंट्स के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया। टीचर्स की टीम में प्रिंसिपल डॉक्टर केएन मिश्रा, अधीक्षक डॉक्टर हरिशंकर मिश्रा, डॉ हरी दामोदर सिंह, डॉ रिजवान हैदर इत्यादि शामिल रहे।
Comments are closed.