बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा ।, छात्र छात्रा देश के भविष्य हैं। छात्र आगे जाकर जैसा होंगे, भारत भी वैसा ही होगा। आने वाली सदी क्या हो, यह इस पर निर्भर करता है कि उस समय की पीढि़यां कैसी होंगी। अत: छात्रों को समृद्ध कर हम भविष्य का भारत मजबूत कर सकते हैं।
उक्त बातें जिलापरिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अमरनाथ राय ने तपशी सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे मंगलवार को इंटर व मैट्रिक मे टापर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के दौरान कही। इसके पूर्व उन्होंने बिहार दिवस के निबंध प्रतियोगिता मे चयनित छात्र छात्राओं के बीच भी पुरस्कार वितरण किया ।
इंटरमें प्रथम स्थान मे 500अंक मे 412 अंक लाने वाले अमन राज, कृति सिंह , रिया सिंह, सलोनी कुमारी,सुमीत राज, पुतुल कुमारी,तथा मैट्रीक परीक्षा 2023 मे 500अंक मे 450अंक लाने वाली खुशबू कुमारी काजल कुमारी विजय कुमार निशा कुमारी काजल कुमारी अशोक कुमार को सर्टिफिकेट तथा कप देकर सम्मानित किया ।
विद्यालय में बाउण्ड्री लगवाने का भी आश्वासन दिया।
इस मौके पर आयोजित समारोह में मंच संचालन विधालय के शिक्षक,व कवि सुदर्शन प्रसाद यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मनीषा ने किया उक्त अवसर पर सदर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रामइकबाल चौरसिया चिरान्द विकास परिषद के सदस्य रघुनाथ सिंह, जलालपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सह अधिवक्ता रजनीशकुमार , चिरांद मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार विजय कुमार सिंह वीरेंद्र सिंह के अलावे अनेक गणमान्य लोग विद्यालय के शिक्षक छात्र छात्रा तथा अभिभावक मौजूद थे।
Comments are closed.