बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क : नौतन।स्थानीय थाना क्षेत्र के नौतन माझी टोला में एक विधवा महिला के झोपड़ीनुमा घर में विगत रात्रि अचानक आग लग गई, जिसमें झोपड़ी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। इसमें बेटी को विदाई में देने के लिए खरीदकर रखे गए आभूषण, बेड एवं नकदी आदि शामिल थे।
इसको लेकर पीड़िता ने स्थानीय थाने एवं अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि अगले महीने में उसकी बेटी का विवाह है। बेटी के विवाह के लिए 50 हजार मूल्य के आभूषण, 40 हजार मूल्य के पलंग, 10 हजार मूल्य के कपड़े, बिस्तर, बर्तन, गेहूं, चावल आदि के साथ साथ 20 हजार रुपए नकद भी रखे थे।
विगत रात्रि एक बजे के आसपास अचानक घर में आग लग गई, जिसमें उक्त सभी सामान सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। अंचलाधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को आदेश निर्गत कर दिया गया है जांच के उपरांत पीड़िता को सहायता राशि मुहैया करा दी जाएगी।
Comments are closed.