भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। सोमवार को सुल्तानगंज श्रावणी मेला उद्घाटन पूर्व श्रावणी मेला बाल श्रम मुक्त हो इसके लिए बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष के नेतृत्व में सुल्तानगंज स्टेशन परिसर से जहाज घाट तक प्रभात फेरी निकाला गया। प्रभात फेरी स्टेशन चौक मुख्य बाजार होते हुए जहाज घाट पहुंचा।
प्रभात फेरी में सभी कौशल युवा केंद्र के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बाल श्रम रोक लगाने के नारे ” बोल बम बाल श्रम मुक्त हो ” हर फूल माला में सब बच्चे पाठशाला में आदि नारे लगाते रहे।इस अवसर पर बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि बाल श्रम कानून अपराध है। जिस तरह समाज के प्रबुद्ध लोग अपने बच्चे के निर्माण में सारी शक्ति लगा देते हैं उसी तरह दूसरे बच्चे जो अर्थ के अभाव में एवं असमानता के कारण विद्यालय नहीं जाकर बाल श्रम करते हैं।
उनको विद्यालय भेजने की बात कही शिक्षा एक मौलिक अधिकार है शिक्षित छात्र-छात्राएं ही राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। बाल श्रम होने से उनकी बचपना ,स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था एवं जीने की आजादी खत्म हो जाती है।श्री हिमांशु ने कहा कि बाल श्रम करवाते पकड़े गए चाहे वह कितनी भी शक्तिशाली व्यक्ति को क्यों ना हो उन पर 25 हजार रुपए से 50 हजार रुपए का फाइन एवं प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।
श्रावणी मेला में विशेष धावा दल गठन कर लगातार छापेमारी किया जाएगा सामाजिक, राजनीतिक दल एवं समाजिक संगठन एवं प्रतिष्ठान के मालिक से आग्रह किया गया कि बाल श्रम नही करना है।प्रभात फेरी कार्यक्रम में डिप्टी डायरेक्टर नियोजन भरत बाबूराम, श्रम अधीक्षक विनोद कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुल्तानगंज अभिनव आलोक, कहलगांव श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नीतू कुमारी, जगदीशपुर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी निरंजन कुमार, कौशल युवा केंद्र के विजय आनंद, विश्वजीत कुमार, अनुराग कुमार,चंदन कुमार , सुमन कुमार सुमन, छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी में उपस्थित थे।..
Comments are closed.