Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

मधेपुरा। शिक्षक संजय को पितृ शोक, सेवानिवृत्त शिक्षक सूर्य नारायण का निधन

824

- sponsored -

पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।

उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधामा पंचायत के बुधामा गोठ निवासी सरल हृदय,संत स्वभाव के सेवानिवृत्त शिक्षक सूर्य नारायण राम (उम्र करीब 79 वर्ष) का 7 जनवरी को सुबह करीब 4 बजकर 20 मिनट पर तिथि एकादशी दिन रविवार को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया।

- Sponsored -

मालूम हो कि शिक्षक श्री सूर्य नारायण राम सन  1973 में घैलाढ़ प्रखंड के जीवछपुर में योगदान देने के बाद कई विद्यालयों में करीब 38 वर्ष अध्यापक के रुप में कार्य करते हुए उ.मध्य विद्यालय डोमारही, शाहजादपुर (उदाकिशुनगंज) से वर्ष 2011 में सेवानिवृत्त हुए। बताते चलें कि इन्होंने संत महर्षि मेंही जी के शिष्य संत शाही जी से दीक्षा लेकर उनके बताए गए मार्ग का अनुसरण करते हुए गृहस्थ जीवन में संत जैसे जीवन यापन कर रहे थे। अपने गांव में खुद के आवास को स्वर्ग लोक की तरह सजाने का प्रयास इन्होंने किया। जिसमें निजी पार्क,तालाब और इस पार्क में मंदिर (जिसमें शिव,संत रविदास,बाबा साहेब अंबेडकर) सहित अनेक पशु-पक्षी के रैन बसेरा तथा विभिन्न प्रकार के फल-फूलों से सुसज्जित कर स्वर्ग बनाने में अहम योगदान जीवन पर्यन्त देते रहे। इनकी देशभक्ति और देशप्रेम इतनी थी कि प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी तथा 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज को अपने दरवाजे पर फहराते रहे। इनका स्वभाव सर्वधर्म समभाव का रहा। और व्यक्तिगत जीवन भी सरल रहा। इनका दाह संस्कार इनके निवास स्थान के प्रांगण में सजाए गए वाटिका में ही इनके द्वारा पूर्व से निर्धारित किए गए स्थान में 9 जनवरी को दिन में किया गया।

इनको एक पुत्र संजय कुमार राम तथा एक पुत्री मीना देवी तथा दो पौत्र अंकित आनंद,सुमित आनंद,दो पौत्री पल्लवी आनंद एवं निकिता आनंद हैं। संजय वर्ष 2000 से नियमित शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। ये वर्तमान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरानी बाजार, खाड़ा में  शिक्षक हैं। संजय अपने पिता के एकलौता पुत्र है। संजय भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलने वाले सपुत के रुप में पंचायत में पहचान बनाए हुए हैं। संजय शिक्षा को शुरू से ही महत्व देते हुए अपने बच्चों की पढ़ाई पर भी ध्यान रखकर शिक्षित परिवार के रुप में आगे बढ़ रहे हैं।

भाजपा आइटी सेल संयोजक सह पत्रकार चंदन कुमार झा का कहना है कि सूर्य नारायण और संजय के नक्शे कदम पर यदि सभी लोग अपने परिवार को शिक्षा,पर्यावरण और अपने धर्म के प्रति जागरूक करते हुए आगे बढ़े तो वो दिन दूर नहीं जब गांव को लोग स्वर्ग बना लें।

इनके निधन पर भाजपा के भाजपा महामंत्री सुबोध चौधरी गणगण,मंडल आइटीसेल संयोजक चंदन कुमार झा, खाड़ा के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, बुधामा के पूर्व उपमुखिया नीरज झा,खाड़ा के पूर्व सरपंच ललित नारायण राम, वर्तमान सरपंच मंजय प्रसाद सिंह, इन्दल राम,घनश्याम राम,नरेश राम, बुधामा के पूर्व सरपंच मुकेश कुमार सिंह,कैलाश राम,योगेंद्र राम,रामरतन राम,बुधामा के वर्तमान सरपंच मनोज कुमार सिंह,समाजसेवी संजीत सिंह,शिक्षक कमल किशोर शर्मा,वकील राम,दिनेश मण्डल,अवधेश मण्डल,दयानंद झा,अशोक मंडल,जवाहर रजक,किशोर शर्मा, सत्यनारायण मंडल,रुपेश शर्मा ,सुमन कुमार, राजकिशोर राम सहित दर्जनों ग्रामीण ने शोक संतप्त परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More