भागलपुर: बिहार राज्य सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन भागलपुर, पूर्णिया, गया, रोहतास की टीम हुई विजय…..
भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। मंगलवार को
कला संस्कृति एवम युवा विभाग , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा आयोजित बिहार राज्य सुब्रतो मुखर्जी अंडर 14 (बालक) फुटबॉल प्रतियोगिता के आज चौथे दिन कुल चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। बारिश के वजह से कुछ मैच बिलंब से शुरू किया गया। पहला क्वार्टर फ़ाइनल मैच मेजबान भागलपुर बनाम जहानाबाद के बीच खेला गया जिसमें भागलपुर की टीम दो गोल से विजई हुई। दूसरा क्वार्टर फ़ाइनल पूर्णिया और वेस्ट चंपारण के बीच खेला गया जिसमें पूर्णिया की टीम दो गोल से विजई हुई। तीसरा क्वार्टर फ़ाइनल गया बनाम नालंदा के बीच खेला गया जिसमें गया की टीम दो गोल करते हुए 2—0 से विजय प्राप्त किया। चौथा एवम अंतिम क्वार्टर फ़ाइनल मैच रोहतास बनाम सहरसा के बीच खेला गया।जिसने रोहतास की टीम ने दो गोल करते हुए 2—0 से विजय प्राप्त किया। कल प्रतियोगिता के अंतिम दिन दो सेमीफाइनल मैच एवम फाइनल मैच खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच सुबह आठ बजे भागलपुर बनाम गया के बीच खेला जाएगा एवम दूसरा सेमआईफाइनल मैच रोहतास बनाम पुर्णिया के बीच संध्या चार बजे से खेला जाएगा। आज के मैच के मुख्य रैफरी की भूमिका रजनीश कुमार, कुमार अमरेंद्र, उपेंद्र कुमार, पवन कुमार, संतोष कुमार, विकाश कुमार, कर्ण प्रधान ,मनोज मंडल, कन्हिया कुमार ,अभय कुमार, अशर आलम, फैसल खान ,मिन्नतुल्लाह, फारुख आजम ,सादिक हसन ,नसर आलम इत्यादि थे।जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया की कल समापन एवम पुरस्कार वितरण समारोह अपराह्न छः बजे से किया जाएगा। आवासन समिति में शारीरिक शिक्षक कुंदन कुमार जयंती राज मिथिलेश कुमार आलोक कुमार एवम जिला खेल कार्यालय के प्रधान लिपिक श्री सतीश चंद्र ,लिपिक मृणाल किशोर ,कार्यपालक सहायक अमीर खान एवम गृहरक्षक सुनील कुमार शर्मा इत्यादि मौजूद थे।
Comments are closed.