पटना: सरकार बनते ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय का आतंक।

Rakesh Gupta

 

सरकार बनते ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय का आतंक।

थाना भी नहीं कर रही कोई मदद, बिल्डर से बत्तमीजी का SSP से लगाई जान बचाने की गुहार। सरकार होने का उठा रहे है फायदा।

पटना के जाने माने बिल्डर नितिन कुमार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय से जान का खतरा।

बिहार न्यूज़ लाइव डेस्क

पटना:पटना में लालू के भतीजे का आतंक, 2 करोड़ रंगदारी नहीं देने वाले बिल्डर पर चलाई गोली, किसी तरह जान बचा कर भागा बिल्डर, घटना का वीडियो आया सामने*

*पटना के जाने माने बिल्डर नितिन कुमार को सता रहा मौत का डर, 2 करोड़ रंगदारी नहीं देने पर, लालू के भतीजे नागेंद्र राय ने हथियार बंद गुंडों के साथ किया हमला*

*पुलिस भी नहीं कर रही कोई मदद, बिल्डर से बत्तमीजी का Audio आया सामने, SSP से लगाई जान बचाने की गुहार*

*बेल पर बाहर नागेंद्र राय, हिस्ट्री शीटर है, पटना के कई पौष इलाकों में कब्ज़ा रखी है जमीनें*

*महागठबंधन सरकार बनने के बाद और बुलंद हैं नागेंद्र राय के मनसूबे, खुले आम की कई राउंड फायरिंग*

मामला 11 मार्च का है जब दिन में शुभ शौर्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. ली. के डायरेक्टर नितिन कुमार पुलिस के मौजूदगी में सरकारी अमीन से अपने जमीन की नपाई करवा रहे थे. इसके कुछ ही देर बाद वहा पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई स्व. महावीर यादव का बेटा नागेंद्र राय जो अभी बेल पर बहार है, अपने 20-25 हथियार बंद गुंडों के साथ हथियार लहराते और एयर फायरिंग करते हुए पहुंचा और बिना रंगदारी दिए काम शुरू करने की बात कहते हुए मारपीट शुरू कर दी, इस क्रम में कई राउंड गोलियां भी चली जिसमे बिल्डर के 2 साथी गंभीर रूप से घायल भी हुए। बिल्डर नितिन कुमार किसी तरह वहां से जान बचा कर भाग निकले और उन्होंने अपने मोबाइल में इस वारदात के अंश कैद कर लिए। वीडियो के आखरी 15 सेकंड (या 15 सेकंड वाले वीडियो) में सफ़ेद कुर्ते में काले शर्ट पहने युवक को मारता दिख रहा व्यक्ति नागेंद्र राय है। नागेंद्र राय ने बिल्डर को फ़ोन कर इस जमीन पर बहुमंजिला ईमारत बनाने के लिए 2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी जिससे इनकार करने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया। नागेंद्र राय हिस्ट्री शीटर है और हिलहाल बेल पर बाहर है। पटना के दिनकर गोलंबर और लंगर टोली चौराहा समेत कई अन्य पौष इलाकों की कीमती जमीन पर इसका कब्जा है। पटना के बिल्डरों से काम शुरू करने के बदले रंगदारी लेने का धंधा नागेंद्र सालों से चला रहा है। बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद से नागेंद्र के मनसूबे और बुलंद नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रही गुंडागर्दी की तस्वीरें तो यही बयां करती हैं।

बिल्डर ने आरोप लगाया है की पुलिस भी नागेंद्र राय से मिली हुई है क्यों की घटना की जानकारी 112 पर दे ने के 15 मिनट के बाद भी पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची और जब पहुंची तो उल्टा बिल्डर को ही डराने का प्रयास करती कॉल रिकॉर्डिंग में सुनाई दे रही है। मामला दानापुर थाना का है, थाना के किसी इंस्पेक्टर से बात चीत का ऑडियो भी हमें प्राप्त हुआ है।

बता दें की बीते साल 25 मार्च को लालू के बड़े भाई और नागेंद्र राय के पिता महावीर यादव का पटना के IGIMS निधन हो गया था तब तेजस्वी और तेजप्रताप भी वहां पहुंचे थे बाद में महावीर यादव के अंतिम संस्कार में पूरा लालू परिवार पहुंचा था।

 

 

Share This Article