पटना: काशी विश्वेश्वर मंदिर मुक्ति के लिए संघर्ष करनेवाले अधिवक्ताओं तथा याचिकाकर्ताओं का वैश्विक हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में सत्कार
‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ का तृतीय दिन !
बिहार न्यूज़ लाईव पटना डेस्क: *काशी विश्वेश्वर मंदिर मुक्ति के लिए संघर्ष करनेवाले अधिवक्ताओं तथा याचिकाकर्ताओं का वैश्विक हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में सत्कार !*
वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव में उत्तरप्रदेश स्थित काशी विश्वेश्वर मंदिर की मुक्ति हेतु कानूनी संघर्ष करनेवाले अधिवक्ताओं तथा याचिकाकर्ताओं का हिन्दू जनजागृति समिति के पूर्व तथा पूर्वाेत्तर भारत के धर्मप्रचारक सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी ने ग्रंथ भेंट कर सत्कार किया ।
श्रीराम मंदिर के उपरांत उत्तरप्रदेश स्थित श्री काशी विश्वेश्वर मंदिर हिन्दू धर्मियों का सबसे बडा श्रद्धास्थान है ।
इस संदर्भ में मंदिर मुक्ति के लिए कानूनी रूप से ४० वर्षाें से संघर्ष करनेवाले श्री. सोहन लाल आर्य, कानूनी संघर्ष करनेवाले अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी, अधिवक्ता मदन मोहन यादव, अधिवक्ता दीपक कुमार सिंह के साथ ही माता शृंगारगौरी की पूजा के अधिकार हेतु याचिका करनेवाली श्रीमती सीता साहू तथा उनका सहयोग करनेवाले उनके पति श्री. बाल गोपाल साहू, याचिका करनेवालीं श्रीमती मंजू व्यास इन सभी का वैश्विक हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में सत्कार किया गया । इस समय उपस्थित धर्मप्रेमियों ने ‘बाबा विश्वनाथ की जय’, ‘नम: पार्वतीपते हर हर महादेव’ के नारे लगाए ।
Comments are closed.