भागलपुर: मोहर्रम जुलूस में बम विस्फोट होने पर राधा कुमारी की आँखे की रोशनी जाने पर भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को आवेदन भेज कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। नवगछिया में मोहर्रम जुलूस में बम विस्फोट होने पर राधा कुमारी की आँखे की रोशनी जाने पर भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आवेदन भेज कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की।नाबालिग बच्ची राधा कुमारी उम्र 16 वर्ष की एक आँख सदैव के लिए खो देने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को लिखा आवेदन।शनिवार को नवगछिया पुलिस जिला के कानून व्यवस्था के अन्तर्गत तजिया का जुलूस निकाला गया था। स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी ने आदेश दिया था कि किसी भी प्रकार का बारूद से बने बम या पराका और डी जे का प्रयोग नहीं होगी।ऐसा करनेवाले पर प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगी।

कल नवगछिया पुलिस जिला में तजिया जुलुस के दौरान उपद्रवियों ने तजिया जुलुस को देखने आई लड़कियों के उपर शक्तिशाली बम पटका जिससे राधा कुमारी जिसकी उम्र 16 वर्ष है,उसकी एक आँख में बारूद का कण चला गया और उसकी आँखों के अंधेरा छा गया और आँख से खुन गिरने लगा।उपरोक्त बातें राधा कुमारी ने मायागंज अस्पताल के आँख विभाग में ईलाज कराने के लिए भर्ती अस्पताल के बेड पर भाजपा के शिष्टमंडल के समझ कही है।उसका विडियो भी संलग्न है,

- Sponsored Ads-

नवगछिया के डी एस पी जी फोन पर बात करने के बाद मालूम हुआ कि अभी तक इस संज्ञेय अपराध का एफ आई आर दर्ज नहीं हुआ है।

जुलुस के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन और ड्यूटी में मजिस्ट्रेट को इस लड़की के फर्द बयान पर तुरंत केस दर्ज करना चाहिए था।जो आपका सुशासन जो कुशासन में बदल चुका है।अभी तक एफ आई आर नहीं हुआ है।भाजपा नवगछिया संगठन जिला और भागलपुर जिला की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मांग करती है कि दोषी असमाजिक तत्वों के उपर उपलब्ध विडियो और स्थायी निवासी घर या दुकान में लगे कैमरों की जांच कर सख्त से सख्त सजा जान से मारने का दफ़ा लगाया जाऐ।

 

अवैध बारूद वाली बम विस्फोट के लिए धारा लगे,
राधा कुमारी जो अपंग हो चुकी है,
उसके भविष्य को देखते हुए दस लाख का आर्थिक सरकारी सहयोग किया जाऐ।जिससे किसी आँख के बैंक से उसके आँख की रोशनी बापस आ सके।आँख का प्रत्यारोपण किया जा सके।भविष्य में इस प्रकार की घटना नहीं घटे इसलिए दोषी व्यक्ति एवम् स्थानीय पुलिस प्रशासन को निलम्बित कर उच्च न्यायालय के निगरानी में जांच समिति बनाकर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए बिहार सरकार पहल करें।
यह शिष्टमंडल राष्ट्रीय परिषद सदस्य भाजपा और जिला प्रभारी नवगछिया संगठन जिला के अभय वर्म्मन के नेतृत्व में रविवार को अस्पताल में मिला।

 

इस शिष्टमंडल में पूर्व सासंद एवं गोपालपुर विधानसभा से प्रत्याशी रहे अनिल यादव,तिलकामांझी मंडल के अध्यक्ष प्रतीक आनंद एवं महामंत्री शंशाक घोष जी थे।भाजपा नेताओं ने पीड़ित राधा कुमारी और उसके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और उनके साथ हुऐ अमानवीय व्यवहार ,एक आँख की रोशनी समाप्त होने पर ,उचित ईलाज, सरकारी आर्थिक मदद एवं दोषी व्यक्तियों को सजा दिलवाने एवं प्रशासनिकव्यवस्था में चुक को उजागर करने का आश्वासन भी दिया।उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी भागलपुर जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा ने दी।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article