समस्तीपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खानपुर के परिसर में भगवान शंकर के मृत्युंजय स्वरूप मूर्ति का स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा 8 मार्च को सम्पन्न हुआ।जिसके उपलक्ष्य में 17 मार्च को श्री श्री 108 अष्टयाम महायज्ञ के साथ सांस्कृतिक संकीर्तन समारोह सम्पन्न।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर के परिसर में मृत्युंजय धाम में 4 मार्च से भगवान शंकर के मृत्युंजय स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा का यज्ञ शुरू हुआ जिसकी पूर्णाहुति आज दिनांक 17 मार्च 2024 को श्री श्री 108 अष्टयाम महायज्ञ एंव विवाह संकीर्तन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।जिसमें श्रद्धालु भक्त जनों ने और खानपुर निवासियों ने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 राणा नितेश कुमार सिंह ने इस अष्टयाम महायज्ञ के लिए 108 कुमारी कन्याओ व स्वंय कलश यात्रा निकाल कर कलश में जल भर कर अष्टयाम महायज्ञ का शुभांरम्भ किये।तथा आज 17 मार्च को पूर्णाहुति के पश्चात पीरखपुर बूढ़ी गंडक संगम नदी में विसर्जन किया गया।भगवान महामृत्युंजय स्वरूप की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही यह क्षेत्र मृत्युंजय धाम के रूप में प्रख्यात हो गया है।जहाँ रोज सैकड़ो श्रद्धालुओं ने एवं खानपुर प्रखंड के खानपुर ग्राम वासियों ने इसमें बढ़चर कर भाग लिया।इस अष्टयाम महायज्ञ के आचार्य पंडित श्री गोपाल मिश्रा रामनगर,व पंडित मनोरंजन पाठक एंव पंडित रणजीत मिश्रा ने पूरे विधि विधान से जलाधिवास, अन्नादिवस,पुष्पा दिवस औषधि वास करते हुए भगवान देवाधिदेव महादेव के शिवलिंग,श्री गणेश जी,श्री कार्तिकेय,माता पार्वती,हनुमानजी,राधा कृष्ण,सहित शंकर भगवान की मृत्युंजय स्वरूप के विग्रह रूप की स्थापना किया गया।
विश्व के कल्याण के लिए और सब जनों के सुखी जीवन की कामना करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 राणा नितेश कुमार सिंह ने बताया कि भगवान शंकर के इस स्वरूप की स्थापना बिहार में पहली बार किसी मंदिर में हुई है और इस स्वरूप के पूजन से लौकिक अलौकिक सभी कष्ट दूर होते हैं।साथ ही अगर किसी का जीवन घोर संकट में होता है। तब महामृत्युंजय का जाप और इस मंत्र का प्रभाव जग विख्यात है।
उन्होंने आशा की है की इस मंदिर से सब का कल्याण होगा।और इस अस्पताल में आने वाले रोगी भी जल्द से जल्द स्वस्थ लाभ ले सकेंगे।और उनके जीवन का संकट समाप्त होगा।मंदिर की सफल स्थापना के लिए मुख्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राणा नितेश कुमार सिंह एंव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी और मिठाई दुकानदार अशोक साह,आनंद कुमार साह,दवा दुकानदार प्रमोद दास,के अलावे खानपुर के निवासियों का आभार प्रकट किये।
Comments are closed.