भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।मंगलवार को तीन नवंबर को होने वाले राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण – परख हेतु प्रखण्ड जगदीशपुर के लिए नामित क्षेत्र अन्वेषक को लोकनाथ हाई स्कूल जगदीशपुर के हॉल में एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया ये सभी क्षेत्र अन्वेषक दो तथा तीन नवंबर को प्रखंड जगदीशपुर के कुल 57 विद्यालयों में उपलब्धि सर्वेक्षण करेंगे जिसमें सरकार तथा निजी दोनों प्रकार के विद्यालय है ।
क्षेत्र अन्वेषक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय भागलपुर, डायट भागलपुर तथा प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय फुलवरिया जगदीशपुर के प्रशिक्षु है। इस सर्वेक्षण के लिए प्रखण्ड जगदीशपुर में आशुतोष चन्द्र मिश्र, सुभाष चन्द्र पासवान तथा चन्दन कुमार प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक के रूप में नामित है।
आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि आज सर्वेक्षण का कार्य किस प्रकार किया जाएगा इसी विषय पर प्रशिक्षण दिया गया जिससे विद्यालय, शिक्षक तथा वर्ग तीन, छह तथा नवम के बच्चों का आइटम आधारित सर्वेक्षण किया जाना जिसमें संबंधित वर्ग के तीस बच्चों का मूल्यांकन होगा इन तीस बच्चों का चुनाव क्षेत्र अन्वेषक द्वारा किया जाएगा। प्रशिक्षण में तीनों समन्वयक के साथ लेखापाल राहुल कुमार, सुशील कुमार, शिक्षिका बिन्दु कुमारी सहयोग कर रहे थे।
Comments are closed.