भागलपुर: जिलाधिकारी ने प्रखंड एवम अंचल कार्यालय रंगरा का किया निरीक्षण, निरीक्षण क्रम में योजनाओं के सम्यक क्रियान्वयन हेतु दिए गए यथोचित दिशा निर्देश..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय निरीक्षण क्रम में प्रखंड एवं अंचल द्वारा क्रियान्वित विकासात्मक राजस्व संबंधी कार्य,योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।ऑनलाइन म्यूटेशन संबंधी मामलों समीक्षा क्रम में लगभग 23 आवेदन,63 दिनो से अधिक लंबित,कालबाधित पाए गए तदनुसार नाराजगी व्यक्त की गई एवं निर्देश दिया गया की म्यूटेशन संबंधित मामलों के सम्यक निष्पादन में तत्परता बरती जाए,कोई भी आवेदन कालबाधित न हो इसे सुनिश्चित किया जाए। भू लगान के संदर्भ में वर्तमान उपलब्धि लगभग 20 प्रतिशत पाई गई है। जो संतोषजनक नही है।तदनुसार जिलाधिकारी ने वर्तमान माह के अंत तक लक्ष्य के अनुसार कम से कम 50 प्रतिशत राजस्व संग्रहण हेतु ठोस कारवाई का निर्देश दिया है।

 

आधार सीडिंग के संदर्भ में उपलब्धि लक्ष्य के तुलना में 34 प्रतिशत पाई गई है,जिसमे अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया गया है।अंचल कार्यालय द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजना यथा:अभियान बसेरा समीक्षा क्रम में उपलब्धि अत्याधिक धीमी पाई गई है,तदनुसार निर्देश दिया गया की सुयोग्य श्रेणी के वासहीन व्यक्तियो को चिन्हित करने के कार्य में तेजी लाई जाए,ताकि नियमानुसार ऐसे अधिकाधिक व्यक्तियों को अभियान बसेरा के तहत लाभान्वित किया जा सके।समीक्षा क्रम में मापी संबंधित कुल 18 मामले लंबित पाए गए,जिसको सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।

- Sponsored Ads-

 

जिलाधिकारी द्वारा परिमार्जन, अतिक्रमण वाद,माननीय न्यायालय संबंधित मामलो की अद्यतन स्थिति की समीक्षा गई एवं लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।प्रखंड स्तर पर संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि,प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत दुतीय, तृतीय किस्त के भुगतान में और तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।समीक्षा क्रम में जिलाधिकारी ने वर्णित योजनांतर्गत उन लाभुको के विरुद्ध यथोचित कारवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया,जो योजनांतर्गत लाभान्वित होने के बाबजूद आवास निर्माण पूर्ण करने में रुचि नहीं ले रहे है।

 

जानकारी दी गई की महादलित टोलो में सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण हेतु एक स्थल पर भूमि चिन्हित की गई है,निर्देश दिया गया की कम से कम 10 स्थलो पर उक्त वर्णित संरचना निर्माण हेतु भूमि चिन्हित की जाए।जिलाधिकारी ने नल जल योजना के सुचारु क्रियान्वयन,पेंशन योजना संबंधित आवेदनों के सम्यक निष्पादन,श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया है।जिलाधिकारी प्रखंड,अंचल कार्यालय परिसर का बृहद निरीक्षण किया,निरीक्षण क्रम में नवनिर्मित भवन का मेंटेनेंस संतोषजनक नही पाया गया है,तदनुसार कार्यपालक अभियंता(भवन प्रमंडल) से कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया है।

 

जिलाधिकारी ने निरीक्षण क्रम में कार्यालय परिसर अंतर्गत लोक सेवा केंद्र में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया एवं लोक सेवा केंद्र में प्राप्त आवेदन के समयबद्ध निष्पादन हेतु निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने प्रखंड/अंचल स्तरीय सभी पदाधिकारियों को कार्यालय परिसर में निर्मित भवन में निश्चित रूप से रहने का निर्देश दिया है।

 

निर्देश अनुपालन नहीं होने की स्थिति में यथोचित कारवाई की जाएगी ।निरीक्षण क्रम में सहायक समाहर्ता, डीसीएलआर नवगछिया, पीजीआरओ नवगछिया, बीडीओ एवं सी०ओ ० रंगरा आदि उपस्थित थे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article