भागलपुर: श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीएम ने विभाग के सभी अधिकारी एंव जनप्रतिनिधियों के साथ की समिक्षात्मक बैठक।
भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने विभाग के सभी अधिकारियों को 30 जून तक श्रावणी मेला की सारी तैयारी पुर्ण करने का दिया निर्देश।साथ ही डीएम ने गंगा घाट एंव कच्ची कांवरिया पथ का निरक्षण किया।सुल्तानगंज के नगर सरकार भवन में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सभी विभाग के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों साथ संयुक्त बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, नगर उपसभापति नीलम देवी, अकबरनगर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अनिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, प्रभारी एस एसपी सुशांत कुमार सरोज, डीएसपी गौरव कुमार डीडीसी कुमार अनुराग थे। इस बैठक में सभी विभाग के अधिकारी, बैंक के अधिकारी, रेल विभाग के अधिकारी सहित श्रावणी मेला क्षेत्र जनप्रतिनिधि गन ने की।राजनीतिक संगठन के सभी दल के नेताओं के साथ संयुक्त बैठक करते हुए श्रावणी मेला से संबंधित होने वाले समस्या के बारे में जानकारी लिया गया। और सभी विभाग के अधिकारियों को चापाकल शौचालय, धर्मशाला, पार्किंग, साफ सफाई, बिजली, शुद्ध पानी, स्वास्थ्य व्यवस्था, गंगा घाट की व्यवस्था को 30 जून तक सभी कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही जिला पदाधिकारी सुबत कुमार सैन में विभाग के सभी अधिकारियों के साथ नमामि गंगा घाट अजगविनाथ गंगा घाट सहित कच्ची कांवरिया पथ व कांवरिया धर्मशाला एंव पांधीबेलारी कांवरिया धर्मशाला का निरक्षण करते हुए जायजा लिया गया।
इस दौरान डीएम सुव्रत कुमार सेन ने मिडिया को बताया कि चार जुलाई से श्रावणी मेला प्रारंभ होना है सभी विभागों को 30 जून तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। और कांवरियों शुद्ध भोजन नहीं देने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल बंद नहीं होगा।
अगर स्कूल बंद की जरूरत पड़ने पर आसपास के स्कूलों में बच्चों को भेज कर पठन पाठन किया जाएगा। कांवरियों की सुरक्षा के लिए गंगा घाट में एसडीआरएफ टीम 24 घंटा तैनात रहेगी, गंगा घाट से कच्ची कांवरिया पथ तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी, कोई भी दुकानदार बच्चे से काम कराएंगे तो उस पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की बात कही। इस दौरान बीसीएलआर अन्नु कुमारी सरकिल थे।
इस्पेक्टर रतनलाल ठाकुर, स्टेशन मास्टर दिपक कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी इसके लिए तैयारी युद्ध स्तर से की जा रही। अभीनय कुमार, सुलतानगंज थानाध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार, अकबरनगर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, शातकुण्ड थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, सीओ अमित राज, जिला परिषद समस्या आशा जयसवाल, काँग्रेस नेता विनय शर्मा, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सदानंद कुमार जदयू महिला अध्यक्ष प्रेम प्रभा सिन्हा, राजद नगर अध्यक्ष अफरोज आलम, भाजपा नेता अरुण चौधरी, मुखिया भरत यादव, वार्ड पार्षद विभूति यादव, रूबी देवी, रामानंद पासवान, विनोद रजक, रानी देवी, प्रतिनिधि विपिन कुमारहित इत्यादि विभाग के लोग एंव जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Comments are closed.