भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। मंगलवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की गहन समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये।
आवास योजना समीक्षा के क्रम में बिहपुर, शाहकुण्ड, कहलगांव, सन्हौला, पीरपैंती, रंगराचौक, नारायणपुर, गोपालपुर, सबौर, ईस्माईलपुर में आवास पूर्णतः की स्थिति अपेक्षाकृत धीमी पाई गई है। निदेश दिया गया कि आवास पूर्णतः में तेजी लाने हेतु अविलंब यथोचित कार्रवाई की जाय।प्रखंड विकास पदाधिकारी आवास नियमित रूप से भौगालिक परिक्षेत्र का भ्रमण कर आवास निर्माण की समीक्षा करे एवं लंबित आवास निर्माण में तेजी लाने हेतु ठोस कारवाई करे।समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि वर्तमान में निर्मित पंचायत सरकार भवनों की संख्या 37 है।
निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों की संख्या 25 है। 85 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण हेतु सीमांकन कार्य प्रगति पर है, जिसे एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। सभी बी.पी.आर.ओ. को निर्मित पंचायत सरकार भवनों के निरीक्षण निदेश दिया गया है। निरीक्षण क्रम में पंचायत पंचायती राज पदाधिकारी इस बिन्दु पर गहन समीक्षा करेंगे कि पंचायत सरकार भवनों का संचालन पंचायती राज के तहत वर्णित प्रावधानों के अनुसार हो रहा है कि नहीं। प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी पंचायत सरकार भवनों की सुचारू कार्यशीलता की दिशा में ठोस कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे। संभाव्य बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु की गई पूर्व तैयारी समीक्षा के क्रम में निदेशित किया गया कि स्थानीय गोताखोरों का सत्यापन कार्य अविलंब पूर्ण कर लिया जाय।
तटबंधों की सतत् निगरानी की जाए।समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि आपदा प्रबंधन विभाग के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार स्वास्थ्य, पशुपालन, लोक स्वाथ्य अभियंत्रण विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियाण द्वितीय चरण अन्तर्गत 51 अवशिष्ट प्रसंकरण इकाई का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। लक्ष्य के अनुसार अन्य ग्राम पंचायतों में डब्लू.पी.यू. के निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई प्रगति पर है। राजस्व कार्यालय से संबंधित कार्यों की अद्यतन स्थिति समीक्षा के क्रम में अवगत कराया गया कि म्यूटेशन से संबंधित मामलों के निष्पादन में गोराडीह, सुलतानगंज, शाहकुण्ड, इस्माईलपुर नाथनगर, जगदीश्पपुर , साबौर, बिहपुर नवगछिया, पीरपैंती, सन्हौला, गोपालपुर अंचलों की प्रगति धीमी है। उक्त अंचलों को लंम्बित मामलों के अविलम्ब निष्पादन हेत निदेशित किया गया है।
सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता को इसकी नियमित समीक्षा का निदेश दिया गया है। सभी अंचलों को जिला लोक शिकायत निवारण से संबंधित अतिक्रमनवाद संबंधित मामलों के अविलम्ब निष्पादन हेतु निदेशित किया गया है। बैठक में लोक सेवा केन्द्रों के वर्तमान संचालन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई, निदेश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में कोई लोक सेवा केन्द्र अक्रियाशील न हो। स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा लोक सेवा केन्द्रों का नियमित निरीक्षण एवं किये जा रहे कार्यों की समीक्षा सुनिश्चित की जाय। सभी राजस्व पदाधिकारियों को अंचल से संबंधित लंबित कार्यों को 25 जुलाई तक निष्पादित करने का सख्त निदेश दिया गया है
साथ ही सभी अंचलों को मापी संबंधी आवेदनों एवं अन्य राजस्व संबंधित निर्धारित दायित्व को प्राथमिकता के आधार पर अविलम्ब निष्पादित करने का निदेश दिया गया। उक्त बैठक से पूर्व निर्वाचन विषयक महत्वपूर्ण गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन एवं तत्संबंधी प्रतिवेदन ई.आर.ओ. को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
15 जुलाई से 29 जुलाई 2023 तक मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन पूर्ण कर लिया जाना है। 21 जुलाई 2023 से बी.एल.ओ. घर-घर जाकर सभी मतदाताओं का अपने मोबाईल एप के माध्यम से भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ऐरोनेट :2.0 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सभी ई.आर.ओ. को स्वीप अन्तर्गत इ.एल.सी. को कार्यशील करने का निदेश दिया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.