भागलपुर: डीएम ने बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों स्थिति की समीक्षा की दिए दिशा निदेश…
भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। मंगलवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों, संचालित योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई की योजनाअन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के फलस्वरूप भागलपुर को एवं प्रखंड स्तर पर गोपालपुर प्रखंड को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में (0 से 1 साल आयु वर्ग )में कुल 10775 लाभुकों एवं (01 से 02 साल आयु वर्ग) में 2163 लाभुकों को लाभ दिया गया है। जानकारी दी गई कि योजना का लाभ प्रथम क्रम की 02 कन्या संतानों को ही देय होगा। दूसरी संतान जुड़वा होने की स्थिति में जुड़वा संतानों में कन्या शिशु को इस योजना का लाभ देय होगा। अगर प्रथम संतान बालिका हो दूसरी संतान जुड़वा बालिका हो तो ऐसी स्थिति में तीनों कन्या शिशु को लाभ देय होगा।
तथा केवल बिहार के निवासी परिवार को ही देय होगा। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि लाभुक जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 08 लाख रूपये से कम हो, मनरेगा जॉबकार्ड धारी लाभुक, किसान सम्मान निधि अन्तर्गत लाभुक, ई-श्रम कार्डधारी लाभुक, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के लाभुक, बीपीएल राशन कार्डधारी लाभुक, आंशिक या पूर्ण रूप से दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति एवं अनु0जनजाति समुदाय की महिलाएं, गर्भवती एवं धात्रि आंगनवाड़ी सेविका,सहायिका, आशा कार्यकर्ता पात्र लाभुक होंगी। उक्त योजना अन्तर्गत पहली बार माँ बननेवाली गर्भवती महिला योजना अन्तर्गत 5000 एवं दूसरी बार कन्या शिशु के लिए 6000 रूपये की राशि प्राप्त होगी।
नवजात शिशु का जन्म पंजीकरण एवं पहले चरण का टीकाकरण कराने के बाद 2000 हजार रूपये मिलेंगे। ऑनलाईन आवेदन के माध्यम से अथवा अपने निकटतम आँगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से किया जा सकता हैं। समीक्षा के क्रम मे डीओपी परवरिश योजना एवं उक्त वर्णित योजनाओं के नियमित समीक्षा का निदेश दिया गया है।
Comments are closed.