बिहारी अभिनेता और निर्माता द्वारा बनी फिल्म “दिलों में उफान” हंगामा ओटीटी पर बटोर रहा दर्शकों का प्यार
बिहार न्यूज़ लाइव भोजपुरी डेस्क: अनीश विक्रमादित्य,नीता मोहिंद्र और काव्या शुक्ला स्टारर ज्वलंत मुद्दे पर बनी फिल्म “दिलों में उफान” आज रिलीज हो गया है. यह फिल्म आज हंगामा ओटीटी प्लेटफोर्म पर रिलीज हुआ है,जहाँ फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. यह फिल्म बिहारी निर्माता रचना कुमारी और अभिनेता अनीश विक्रमादित्य द्वारा बनाई गई है. फिल्म में नीता मोहिंद्र का अभिनय भी आकर्षण का केंद्र है, जो धोनी अनटोल्ड स्टोरी में टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की मां का किरदार में नज़र आ चुकी हैं.
अनिश और रचना बिहार के जहानाबाद जिले के रहने वाले हैं, जिन्होंने फिल्म “दिलों में उफान” को बनाया है, यह फिल्म आज से हंगामा ओटीटी पर दुनिया के सामने है. अब तक बड़ी संख्या में दर्शकों ने इस फिल्म को देखा है और फिल्म को सराहा भी है. फिल्म में जिस तरह से आज के समाज में महिलाओं की स्थिति का सच दिखाया गया है, लोग उस बेबाकी की तारीफ भी कर रहे हैं. बॉलीवुड में ऐसे विषयों में कई फ़िल्में बनी हैं, लेकिन यह फिल्म जिस अंदाज में बनाया गया है, उसके लिए निर्माता रचना कुमारी और लेखक निर्देशक सुखविंदर सिंह की भी तारीफ हो रही है. जहानाबाद जिले के भरथु ग्राम के निवासी हैं, उनके पिता जी का नाम विनोद कुमार और दादा जी का नाम श्याम चंद्र प्रसाद सिंह है, जिनका सपना था कि अनीश उनका नाम रौशन करें. और यह वे बखूबी कर रहे हैं और अब यह फिल्म लेकर आये हैं.
बता दें कि मेटाफाबेक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत यह फिल्म महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर आधारित है. यह समाज को इससे बचने का संदेश देती है. यह फिल्म देश और समाज की सच्चाई है. फिल्म कहानी कई सारे सवाल लेकर आई है. यह फिल्म महिलाओं पर होने वाले अत्याचार की सशक्त अभिव्यक्ति है. इसमें हम सब ने अपना बेस्ट दिया है और अब यह दर्शकों के सामने आने वाला है.
Comments are closed.