समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड के भोरेजयराम में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी)प्रखंड कमिटी की बैठक हुई आयोजित।
बिहार न्यूज़ लाइव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)खानपुर प्रखण्ड कमिटी की बैठक कॉमरेड के निवास स्थान भोरेजयराम में कॉमरेड विजय कुमार आजाद के अध्यक्षता एवं CPI(M) के जिला मंत्री कॉमरेड रामाश्रय महतो के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।
बैठक की शुभारंभ दिवंगत कॉमरेडों के शोक में एक मिनट की मौन श्रद्धांजलि के साथ की गई।बैठक में पिछले काम काज की समीक्षा,सदस्यता निविनी करण पर बातें हुई।खानपुर प्रखण्ड सचिव प्रेमानंद सिंह ने कहा प्रखण्ड कमिटी को प्रखण्ड अंतर्गत काम काज की बंटवारा कर संगठन एवं पार्टी को मजबूत दिशा दिया जा सकता है।
साथ ही संगठन मजबूती पर कहा पार्टी की मजबूती के लिए विभिन्न जन संगठन को मजबूत करना होगा।तभी हम अपने लक्ष्य को सही समय पर हासिल कर पाएंगे।श्री सिंह ने कहा कि आगामी 20 मई 2023 को विभूतिपुर विधायक माननीय अजय कुमार के द्वारा भोरेजयराम के ब्रह्म स्थान में होने वाली जनसुनवाई कार्य क्रम को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क के साथ साथ हैंड बिल प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने,ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा भी प्रचार प्रसार कर के मजबूती से तैयारी करने पर जोड़ दिया।कॉमरेड रामाश्रय महतो ने पार्टी संविधान पर विस्तृत चर्चा किए।
कॉमरेड विजयकुमार आजाद ने जनसुनवाई कार्यक्रम को लोगो के विभिन्न समस्यायों के समाधान का सरल मार्ग बताया।उन्होंने बताया जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से माननीय विधायक को अपनी समस्याओं का आवेदन दे कर संबंधित विभाग से समाधान कराया जा सकता है।मौके पर रामशंकर सक्सेना,सीताराम राम,सुचिता कुमारी,ललन पासवान,राजेंद्र चौधरी,रामनरेश सहनी,यशवंत चौधरी,आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.