जमुई: प्रभारी मंत्री ने विकास व राजस्व से संबंधित किया समीक्षात्मक बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश।

Rakesh Gupta

 

 

 

 बिहार न्यूज़ लाईव/ मृगांक शेखर सिंह/जमुई

जमुई में सोमवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह प्रभारी मंत्री श्री अशोक चौधरी की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की गई। बैठक में सभी विभाग के अधिकारियों से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से जनता को किस हद तक लाभ मिला है इस बात की भी जानकारी ली गई।उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी तय समय सीमा के अंदर सरकार की योजनाओं का लाभ जमुई की जनता तक पहुंचाने का कार्य करें ताकि जमुई एक विकसित जिला बनने के साथ बिहार सहित देश में एक पहचान बना सके। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग, योजना विभाग,कृषि विभाग, बिजली विभाग,कल्याण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग,सिंचाई विभाग, शिक्षा विभाग,पथ निर्माण विभाग,खनन विभाग,उत्पाद बिभाग सहित अन्य कई के कार्यों की समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिए।
बैठक में सर्वप्रथम ग्रामीण आवास विभाग के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए डीडीसी शशि शशि शेखर चौधरी ने बताया कि जमुई जिले में मनरेगा के तहत 91.68% उपलब्धि हासिल की गई है। जबकि आधार सीडिंग का 98.03% कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रधानमंत्री योजना में 94.75% उपलब्धि हासिल की जा चुकी है।मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना के 1700 लक्ष्य विरुद्ध 1424 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया है। इस दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के संदर्भ में उप विकास आयुक्त को निर्देशित किया गया। प्रभारी मंत्री ने हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना की समीक्षा कर कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल के योजनाओं की जांच टीम बनाकर करने का निर्देश उप विकास आयुक्त जमुई को दिया।

 

विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि कार्यपालक अभियंता नई विद्युत विद्युत कनेक्शन के लिए लंबित केसों का निष्पादन फरवरी माह तक कराना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मेडिकल कैंप ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित करें।आपूर्ति विभाग की समीक्षा कर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पिंडरोन एवं छुछुनरिया पंचायत में ऑफलाइन पीओएस मशीन के द्वारा खाद्यान्न वितरण करने वाले डीलरों एवं संलिप्त प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि जमुई जिले में किसी भी हाल में अवैध खनन नहीं होने देने हेतु खनन पदाधिकारी जमुई, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि उक्त तीनों पदाधिकारी लगातार समन्वय बनाते हुए बैठक कर अवैध खनन, ओवरलोडिंग के मामलों में सख्त सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।प्रभारी मंत्री श्री अशोक चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की सभी पदाधिकारी तय सीमा के अंदर सरकार की योजनाओं का लाभ जमुई की जनता को पहुंचाने का कार्य करें, ताकि जमुई एक विकसित जिला बनने के साथ बिहार सहित देश में एक पहचान कायम कर सके। इसके लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने मौके पर सभी विभागों के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए।इस दौरान जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने प्रभारी मंत्री को मुख्यमंत्री के सात निश्चय से संबंधित कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने शराबबंदी,दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर प्रकाश डाला और इस संबंध में व्यापक जागरूकता अभियान के बारे में उन्हें जानकारी दी।

 

साथ ही जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को शिक्षा अस्पताल स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बिजली हर घर नल का जल शौचालय कृषि, सड़क, पुल, पुलिया,पक्की, गली, नली आदि योजनाओं की जानकारी दी और इस की अद्यतन जानकारी से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने सरकार के विभिन्न योजनाओं आवास योजना, आपदा प्रबंधन विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण योजना अंतर्गत के लाभुकों को चेक एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किए।बैठक में भवन निर्माण मंत्री सह प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी के साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह,झाझा विधायक दामोदर रावत, सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी,विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन, डीडीसी शशि शेखर चौधरी समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Share This Article