बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए शेष पाँच विधायकों की आवभगत
बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए शेष पाँच विधायकों की आवभगत
* कांग्रेस पाँच विधायकों को ख़ुश रखने का प्रयास
* पाँच विधायकों को कोई महत्वपूर्ण पद देने की चर्चा
Bihar News Live जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा )बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त और लाल डायरी के विवाद के पश्चात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन शेष पांच अन्य साथी विधायक योगेंद्र सिंह अवाना, दीपचंद खेरिया, संदीप यादव, लाखन मीणा और वाजिद अली को अपने पक्ष में लेने के लिए उनकी आवभगत व ख़ातिरदारी बढ़ा दी है। उन्हें तवज्जो देते हुए मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दूसरी किस्त जारी होने के कार्यक्रम में प्रमुखता के साथ बुलाया गया और आम लोगों के सामने यह प्रदर्शित करने का प्रयास किया कि सभी बीएसपी से शामिल होने वाले पांच विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने पांचों विधायकों को मंच पर स्थान देकर उनका मान व मनोबल भी बढ़ाया है ।
लाल डायरी को लेकर चर्चा में आए आरटीडीसी धर्मेंद्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री आवास पर इन पांचो बीएसपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों के साथ भोजन किया। उनके आवभगत में कोई कभी नहीं छोड़ी है ।इसका प्रचार-प्रसार भी खुले रुप में किया गया । जिससे कि इनको भी लगे कि इन विधायकों कि मुख्यमंत्री गहलोत से किसी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है और ना ही यह पांचों विधायक राजेंद्र गुढ़ा के पक्ष में नहीं है। गहलोत ने इन सभी विधायकों को निगम और बोर्ड में स्थान देकर सुविधाएं देने का प्रयास जरूर किया है। लेकिन इनके मन में एक कसक जरूर है कि उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया। भविष्य में मंत्रिमंडल विस्तार में इनका नाम आएगा या नहीं पता नहीं लेकिन गहलोत को इस बात की चिंता जरूर है कि पांचों विधायक नाराज होकर राजेंद्र गुढ़ा के पक्ष में चले गए तो स्थिति उनकी खराब हो जाएगी। यही कारण है कि इन दिनों इन पांचों विधायकों की हर बात पूरी की जा रही है।
Comments are closed.