समस्तीपुर: संवेदक ने रोसड़ा थाना में 59 लाख 50 हजार 347 रुपये गमन मामले में कराये थे प्राथमिकी।लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी नही हुई कोई कारवाई।
संवेदक लगातार लगा रहे है रोसड़ा थाने का चक्कर।फिर भी नही सुन रहे है कोई पुलिस पदाधिकारी।
कार्रवाई नही होने से संवेदक शोक से पहुंच चुके है भुखमरी के कगार पर।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के भोरेजयराम गाँव निवासी बंधु महतो मेसर्स अजन्ता पवार के प्रोपराइटर ने 59 लाख 50 हजार 347 रूपये गमन मामले को लेकर रोसड़ा थाना में दिनांक 19अगस्त 2021 को संवेदक ने रोसड़ा थाना में एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया था।लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई कारवाई नही होने से संवेदक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए है।
संवेदक ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है की मैं रोसरा अनुमंडल अंतर्गत मेसर्स अजंता पावर के नाम से विद्युत विभाग में कार्य हेतु अधिकृत हूँ।राजीव गांधी ग्रामीण विधुतीकरण 12वी योजना के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति विभाग प्रमंडल रोसड़ा में विगत 2015 से 2019 तक मेसर्स,अशोक /ए टी आर इंफाप्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मेसर्स अजंता पावर लेवर लेकर कांट्रेक्टर के रूप में काम किया।वही संवेदक के द्वारा लिखित आवेदन में बताया की एक करोड़ उनसठ लाख पचास हजार तीन सौ सैतालिस रूपये का कार्य किया हूँ।
जिसमें मुझे एक करोड़ चार लाख निनानवे हजार सात सौ रुपए भुगतान मिला शेष 5950347 रूपये की बार पत्राचार करने के बाद भी उक्त कंपनी रूपये नही देने की स्थिति में मैंने रोसड़ा थाना में 19 अगस्त 2021को कंपनी के प्रबंध निदेशक मेसर्स अशोक बिल्डकॉन लिमिटेड फ्लैट नंबर 10 दूसरा तल्ला रामेश्वर अपार्टमेंट नियर अशोका टावर वाडला नासिक, कंपनी के वरीय प्रबंधक सुबेचंद्र राजभर,कंपनी के कर्मी अजीत कुमार को आरोपित करते हुए थाना कांड संख्या 269 /2021 दर्ज कराया था।लेकिन एक वर्ष बीतने जाने के बाद भी रोसड़ा थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा कोई कारवाई नही होने से अजंता पावर के संवेदक बंधु महतो ने दर दर भटकने को विवश है।
Comments are closed.