बिहार न्यूज़ लाइव भोजपुरी डेस्क: मुंबई के वरसोवा वेलफेयर ग्राउंड में आयोजित मुंबई कोली सी फूड फेस्टिवल 2023 में शामिल होकर भोजपुरी फिल्मों की स्टनिंग एक्ट्रेस और भाजपा नेत्री स्वीटी छाबरा ने वहां प्रदर्शित तमाम व्यंजनों की जमकर तारीफ की और कहा कि कोली सीफूड का जायका हमें गौरव और सम्मान का अवसर देती है। हम सब साथ-साथ हैं और भारत माता की संतान हैं। इस आयोजन के माध्यम से स्वीटी छाबड़ा ने मुंबई में उत्तर भारतीय समाज और कोली समाज को एक साथ एक मंच पर लाने का सराहनीय प्रयास किया है।
आपको बता दें कि मुंबई कोली सीफूड फेस्टिवल 2023 को दून वैली फाइनेंस एंड लीजिंग लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत किया गया है जिस मौके पर शामिल होकर स्वीटी छाबड़ा ने इस फेस्टिवल में शामिल हो रहे तमाम लोगों का हौसला अफजाई किया और फूड फेस्टिवल में मिल रहे हैं सीफूड को टेस्ट कर इसके जायके को लाजवाब बताया। वही इस खास आयोजन पर महाराष्ट्र सरकार के फॉरेस्ट कल्चर और फिशरीज मिनिस्टर श्री सुधीर मुनगंटीवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और उन्होंने भी स्वीटी छाबड़ा समेत सभी का अभिनंदन किया। उनके अलावा इस मौके पर बेसवा कोली महिला सामाजिक संस्था की अध्यक्ष श्रीमती शारदा प्रताप पाटील भी मौजूद रहीं।
इस महोत्सव में लजीज जायको वाले फूड स्टॉल के साथ-साथ कोली डांस और इंटरटेनमेंट का भी उत्तम प्रबंध था। एक और यहां प्लेट में ओरिजिनल कोली फूड परोसे गए, वहीं दूसरी ओर मनोरंजन का भी सिलसिला इस फेस्टिवल में आने वाले के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। गौरतलब है कि स्वीटी छाबरा ने हाल ही में एक शानदार होली पार्टी का भी आयोजन किया था जहां टीवी और फिल्म जगत के कई मशहूर सेलिब्रिटीज ने शिरकत किया और जमकर मस्ती की थी। स्वीटी ने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी अपडेट किया था। स्वीटी अक्सर सोशल मीडिया में अपने ग्लैमरस फोटो शूट की वजह से सुर्खियों में रहती हैं।
Comments are closed.