भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर विजयमित्रा मंडल के अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी के नेतृत्व में बुढ़ानाथ शिव मंदिर में पेयजल एवं शरबत का शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया।इसकी जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने किया।
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि सावन माह के दुसरी सोमवारी को
बूढानाथ मंदिर में मोदी जी क़ो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए विशेष पूजा अर्चना कर महादेव से प्रार्थना किया गया।साथ ही सेवा शिविर में उद्घाटन करते हुए कहा कि सेवा भाव से ही आपसी भेदभाव मिटती है। हजारों की संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु महादेव क़ो जल अर्पण करने जाते हैं। अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हुए कहा जो उन्हें शिविर में आने का मौका मिला।
मंडल अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी ने कहा कि सेवा करने से मन को शांति मिलती है।पेयजल सेवा ही सबसे बड़ा पुन्य का काम है।बुढ़ानाथ महादेव का चप्पा- चप्पा भक्तिमय हो जाता है इसको लेकर विजयमित्रा मंडल के द्वारा शिविर में श्रद्धांलु की सेवा हेतु शुद्ध पेयजल, शरबत, मुफ्त चिकित्सा,फल की व्यवस्था कि गयी है।विजयमित्रा महिला मोर्चा के द्वारा श्रद्धांलु क़ो टीका और चंदन लगाया गया।
इस अवसर पर हरिवंशमणि सिंह,उमाशंकर,रोशन सिंह,मनीष दास,प्राणिक,विनोद सिन्हा,प्रदीप जैन,प्रतीक आनंद,पंकज गुप्ता,चंदन पांडे,प्यारे हिन्द,हेमंत शर्मा, सौरभ, संदीप शर्मा,गौरव सिन्हा,रिंकू वर्मा,कुणाल सिंह,रितेश घोष,कुमार नीरज ,युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित टिंकल,आनंद पासवान,माखन चंद्रवंशी,आलोक सिंह, ओमप्रकाश, पिंकी बागोरिया,लक्ष्मी साह,शशांक घोष,सुमित सारस्वत उपस्थित रहे।
Comments are closed.