बिहार न्यूज़ लाइव / भागलपुर डेस्क अकबरनगर: अकबरनगर शाहकुण्ड मार्ग पर नत्थू बाबा के समीप देर शाम को हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर एवं बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति को सिर एवं पैर में गंभीर चोटें आई थी। वही मौके पर से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। स्थानीय थाना पुलिस को सूचना मिलते ही दल बल के साथ पहुंचे और घायल तीनों व्यक्ति को थाना लाया गया।
जहां तीनों घायल व्यक्ति की पहचान अखिलेश सिंह, रत्नेश साह एवं कृष्णदेव साह नाथनगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी के रूप में हुई। थाना पुलिस ने बताया कि घायल तीनों व्यक्ति को इलाज के लिए भेज दिया गया।
Comments are closed.