*देर रात कुलपति ने अपने कार्यालय में पैट का रिजल्ट किया जारी*
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। डेस्क: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट महज एक सप्ताह के भीतर जारी कर एक नया कीर्तिमान बनाया है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने शनिवार को विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन स्थित अपने कार्यालय में देर रात अधिकारियों की मौजूदगी में पैट का रिजल्ट प्रकाशित किया। उन्होंने शनिवार की रात्रि 10 बजे पैट का रिजल्ट प्रकाशित किया।कुलपति ने कहा कि आगे भी इसी रफ्तार से परीक्षाओं का आयोजन और परीक्षाफल जारी किया जाएगा। वे विश्वविद्यालय के सत्र को रेगुलर करने के लिए कटिबद्ध हैं।
कुलपति प्रो. लाल ने पैट परीक्षाफल जारी करने के क्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की विश्वविद्यालय में अब एक निश्चित टाइम फ्रेम में सभी काम किए जाएंगे। छात्र हित में यह एक सराहनीय और स्वागत योग्य पहल है।
वीसी ने बताया की पीएचडी इंट्रेंस टेस्ट – 2022 का आयोजन 25 जून को मुख्यालय स्थित चार परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। कुल चौबीस विषयों में पैट के लिए 1971 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 973 परीक्षार्थियों ने पैट की परीक्षा दी थी।
कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने बताया की 973 परीक्षार्थियों में से 408 छात्र पैट की परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किए गए।
कुल 42 फीसदी छात्रों ने उत्तीर्णता हासिल की है। उन्होंने इतने कम समय में पैट का रिजल्ट जारी करने के लिए प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार, मूल्यांकन निदेशक व डीएसडब्लू प्रो. योगेंद्र, डिप्टी डायरेक्टर प्रो. अशोक कुमार ठाकुर, परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा सहित सभी परीक्षकों विशेषकर सेवानिवृत प्रोफेसरों, टेबुलेटरों, कोडरों, परीक्षा विभाग के कर्मचारियों आदि को बधाई दी।
उन्होंने कहा की सबों ने टीम भावना और समन्वय के साथ मूल्यांकन कार्य संपन्न किया है। दिन-रात मेहनत करके पैट का रिजल्ट जारी किया गया है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। हालांकि कुछ दिनों पूर्व में भी बीसीए की परीक्षा समाप्त होने के महज चौबीस घंटे के भीतर रिजल्ट जारी किए गए थे। कुलपति प्रो. जवाहर लाल के अब तक के कार्यकाल में यह दूसरा सबसे बड़ा कीर्तिमान बना है।
उन्होंने कहा की यहां के शिक्षकों में प्रतिभाएं कूट- कूट कर भरी हुई हैं। इतने कम समय में रिजल्ट जारी किया जाना अपने आप में एक कीर्तिमान है। इतने कम समय में रिजल्ट जारी करने वाले बिहार के विश्वविद्यालयों में संभवतः टीएमबीयू पहला विश्वविद्यालय होगा। साथ ही ऐसी पहल करने के मामले में टीएमबीयू अन्य विश्वविद्यालयों के लिए भी नजीर बनेगा।
इधर, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया की पैट के रिजल्ट को विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है।