बिहार न्यूज़ लाईव वाराणसी डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर, अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत और जम्मू कश्मीर में भारत के पूर्व राज्यपाल स्व.पं लक्ष्मीकांत झा (आईसीएस) कि जयंती आज मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में शाम 6 बजे मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश द्वारा हिन्दी दिवस समारोह के रुप में मनाया जायेगा|
हिन्दी दिवस समारोह में हिन्दी भाषा के विद्धानों को हिन्दी रत्न सम्मान से सम्मानित भी किया जायेगा|
ज्ञात हो कि लक्ष्मीकांत झा जब सन् 1967 में रिजर्व बैंक के गवर्नर बने थे तो उन्होंने महात्मा गाँधी के जन्म शताब्दी वर्ष सन 1969 में भारतीय नोटों (करेंसी) रुपये 2,5,10 और 100 को जारी कर उस पर भारतीय इतिहास में पहली बार हिन्दी में हस्ताक्षर कर राष्ट्र भाषा हिन्दी को प्रतिष्ठित किया था|
Comments are closed.