– जिला मुख्यालय स्थित सुरेन्द्र मध्य विद्यालय में जमींदारों ने की बैठक, भू-माफिया भगाओ सेना का होगा गठन
फोटो – 1
कैप्शन – बैठक में मौजूद मुहल्लावासी
बिहार न्यूज़ लाईव संवाद सूत्र। मधेपुरा डेस्क:
शहर में अवैध रूप से बढ़ते जमीन कब्जा की घटनाओं से आम जमींदार परेशान हैं। आलम यह है कि भू-माफिया प्रशासन से मिलकर जमींदारों की जमीन पर फर्जी एकरारनामा बनाकर कब्जा कर लेते हैं। इसकी सूचना जब पुलिस को दी जाती है तो पुलिस भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर प्राथमिकी दर्ज करने का भी जहमत नहीं उठाते हैं। अब जमींदारों के पास केवल एक ही रास्ता है कि वे अपने दम पर एकजूट होकर युवकों की भू-माफिया भगाओ सेना का गठन करें और सीधे भू-माफियाओं से टक्कर लें।
उक्त बातें रविवार को जिला मुृख्यालय के सुरेन्द्र मध्य विद्यालय परिसर मे आयोजित जमींदारों की बैठक को संबोधित करते हुए मुहल्लावासियों ने कहा। कई घटनाओं का उदाहरण देते हुए भूस्वामियों ने बताया कि आजादनगर निवासी फलेश्वर यादव की जमीन पर मुरलीगंज प्रखंड के एक भू-माफिया द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया। जब इसकी सूचना लिखित रूप से थाना को दी गयी तो पुलिस की ओर से कोई कार्रवाीई नहीं की गयी। इतना ही नहीं जमींदार पर हरिजन एक्ट के तहत केस भी दर्ज करा दिया गया। बैठक में मौजूद वार्ड संख्या-23 निवासी पिंटू कुमार यादव ने बताया कि कॉमर्स कॉलेज के पूर्व उनका पुस्तैनी जमीन है।
वहां वे वर्षों से मकान बनाकर रह रहे हैं। इसी बीच भू-माफिया लगभग 50 की संख्या में आए और उनके घर का जबरन ताला तोड़ दिया। जब वे प्रतिकार किए तो जान से मारने की धमकी दे डाला। इसकी सूचना सदर थाना को दी गयी किंतु पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। माफियाओं का कहना है कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगार सकती। यही कारण है कि जमींदारों ने भू-माफिया भगाओ सेना का गठन करने का निर्णय लिया है। इसमें पूरे शहर के जमीनदारों को शामिल किया जाएगा तथा सौ से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे भू-माफियाओं से अपने दम पर निपट सके।
बॉक्स::::::::::::::::::
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में वार्ड पार्षद मनीष् कुमार मिंटू, विधान चन्द्र, अमरेन्द्र कुमार अमर, वीरेन्द्र कुमार, संजीव कुमार संजू, विकास कुमार, अनंत कुमार, अरूण कुमार, नीरज कुमार, अखिलेश कुमार, शंभू कुमार, प्रदीप कुमार यादव, बेचन यादव, कमलेश्वरी पंडित, विश्वनाथ सिंह, ललन कुमार, राजकुमार, राजेश कुमार, प्रमोद प्रसाद यादव, शशि यादव, गंगा प्रसाद यादव, सूरज कुमार, रामानंद यादव समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Comments are closed.