बिहार न्यूज़ लाइव सिवान डेस्क: नौतन।
स्थानीय पुलिस ने 17 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने के साथ ही एक मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया। बता दें कि गुरुवार को सुबह में ही स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर दो शराब कारोबारियों द्वारा उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लायी जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई एवं विभिन्न जगहों पर वाहनों की जांच करने लगी। इसी क्रम में भुलौनी नहर पुल के समीप भी वाहनों की जांच की जा रही थी ।
इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को तलाशी के लिए रोका गया। मोटरसाइकिल रोकने के साथ ही मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक भागने की कोशिश किए। लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया । इसके बाद बाइक पर रखी बोरी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बाइक पर रखी बोरी में से उत्तर प्रदेश निर्मित भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया गया। इसके साथ ही बाइक को जप्त करते हुए, दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों कारोबारियों में स्थानीय थाना क्षेत्र के भुलौनी गांव निवासी रामाशंकर ठाकुर का पुत्र मंटू ठाकुर तथा नौतन निवासी बिट्टू सिंह शामिल है। दोनों के पास से उत्तर प्रदेश निर्मित 17 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार कारोबारियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गुरुवार को ही जेल भेज दिया गया।
Comments are closed.