बिहार न्यूज लाईव / सारण डेस्क: मशरक।
मशरक नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 पूरब टोला में गुरुवार के दोपहर बाद एक घर से उठी चिंगारी से दो फुसनुमा घर जलकर राख हो गए । घनी बस्ती में आग की लपट उठते ही मशरक बाजार सहित आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। जिससे आग की लपट में बस्ती आने से बच गई।
हालांकि दोनो घर में रखे अनाज , कपड़ा,बर्तन , आभूषण एवम नकदी सहित डेढ़ लाख से अधिक की संपति घर के साथ ही जलकर भस्म हो गया। दोनो घर की मालकिन चम्पा कुंवर पति स्व सुदर्शन राम एवम कांति कुंवर पति स्व अंबिका राम अपने बच्चो के साथ खुले आसमान के नीचे आ गई है। पति के मौत के बाद मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाली दोनो महिला रो रो कर परेशान है।
ग्रामीणों के साथ आग बुझाने के बाद वार्ड पार्षद सिकंदर कुमार ने हादसे की जानकारी अंचल पदाधिकारी मशरक को दी । जिसमे आगलगी के शिकार दोनो परिवार में कुछ भी नही बचने की बात बताई गई। सूचना पाते ही अंचल से पहुंचे कर्मी ने स्थिति का जायजा लेकर अधिकारियों को सूचित किया।
आग लगने को लेकर आशंका जताई जा रही है कि लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान चूल्हे में छूटी चिंगारी हवा से उड़ी होगी। वार्ड पार्षद ने प्रशासन से पीरीत परिवार को शीघ्र राहत उपलब्ध कराने की मांग की ।
Comments are closed.