बिहार न्यूज़ लाईव / वरीय संवाददाता अंकित सिंह
भरगामा. मंगलवार को अररिया सुपौल एन एच पर भरगामा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुकेला मोड़ के समीप तेज गति से जा रही ट्रक की चपेट में आने से मोटर साईकिल पर सवार खजुरी पंचायत मल्लिक टोला निवासी दंम्पत्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक भरगामा थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत वार्ड 06 निवासी मिथिलेश रजक उम्र 30 वर्ष पत्नी संजू देवी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार मंगलवार दिन के लगभग ग्यारह बजे अररिया सुपौल एन एच पर भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुकेला मोड़ के समीप खाद्यान से लदा पुरव दिशा से तेज गति से आ रही ट्रक नम्बर BR01GB4393 अनियंत्रित होकर बाईक पर सवार भरगामा थाना क्षेत्र के खजुरी वार्ड 6 मल्लिक टोला निवासी मिथिलेश रजक की पत्नी संजु देवी को अपनी चपेट में लेकर कुचल डाला।
प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रक दुर्घटना में बाईक पर सवार मिथिलेश रजक एवं पत्नी संजू देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बताया जा रहा है खजुरी मल्लिक टोला निवासी मिथिलेश कुमार एवं पत्नी संजू देवी अपने घर से बाईक पर सवार होकर सुकेला मोड़ स्थित मिनी बैंक जा रहा था।
Comments are closed.