बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड में आशा के तत्वाधान में खानपुर कृषि बागवानी स्वाबलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड कनुविशनपुर के बैनर तले आज प्रथम वार्षिक आम सभा का आयोजन चकोठी मठ परिसर में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा रामसेवक दास,स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,प्रखंड कृषि पदाधिकारी अखिलेश कुमार,प्रखंड उध्यान पदाधिकारी सुशील कुशवाहा,आशा बिहार के डायरेक्टर विनित कुमार,मोना लिसा,मुखिया अनिता देवी,जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण सिंह,किसान पुष्पेंदु कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।.
कार्यक्रम की अध्यक्षता सूर्यदेव प्रसाद व चंदन सिंह ने किया जब की संचालन शिव शंकर प्रसाद सिंह ने किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आशा के कार्यक्रम पदाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि किसानों के हितार्थ काम करने के लिए हमारे पास पर्याप्त राशि है।आप योजना बनाएं,उसके क्रियान्वयन के लिए हम तैयार हैं।उन्होंने कहा कि आप जो उत्पादन करते हैं उसी के अनुरूप फैक्ट्री लगाएं।जैसे टमाटर सौस, आलू चिप्स आदि वहीं उन्होंने कहा कि आपके उपयोग में आने वाली कृषि यंत्र जैसे ट्रेक्टर व अन्य यंत्र 80 प्रतिशत अनुदान पर आपको मिलेगा।
वहीं उत्तम खाद,बीज़ भी मिलेगा। तथा उत्पादन के संरक्षण हेतु कोल्ड स्टोरेज् का भी निर्माण कराया जाएगा।संस्था के आयोजक मंडल के द्वारा कार्यक्रम में आगत अतिथियों को मिथिला के परम्परा के अनुसार पाग चादर और माला देकर स्वागत किया।वही मानसी कुमारी ने संगीत के माध्यम से किसानों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के मौके पर संस्था के सचिव विश्वनाथ शर्मा,डॉक्टर अनिल कुमार,प्रवंधक अमरदीप कुमार, डॉक्टर लाल बाबू,आत्मा अध्यक्ष परमानंद पाण्डेय,बायर के राजन कुमार,किसान राम दयाल महतो,विश्नुदेव महतो आदि ने सम्बोधित किया।
Comments are closed.