भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। गुरुवार को संस्कृति रक्षा मंच के बैनर तले पार्क चौक कहलगांव पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता मंच के रवि भूषण तिवारी ने किया ।मालूम हो कि मोहर्रम के जुलूस में असामाजिक तत्वों द्वारा परबत्ती बुढ़िया काली मंदिर में पथराव किया गया था जिसके विरोध में उपद्रवियों की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर तीन दिनों से निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष सह विधानसभा प्रत्याशी रोहित पांडेय द्वारा अनसन सह उपवास किया जा रहा है
लेकिन बिहार सरकार आज भी इस विषय पर मौन रह कर उन उपद्रवियों का नैतिक समर्थन कर रही है हम मांग करते है कि जल्द से जल्द इस सभी की गिरफ्तारी हो अन्यथा रोड से सदन तक आंदोलन जारी रहेगा ।
मौके पर वरिष्ट कार्यकर्ता बद्री मंडल,रवि,सिंह,भानु,प्रियांशु,पीताम्बर,अविकाश,सुभम,सौरभ श्रीवास्तव, कन्हैया,उमेश,साजन साह, अशोक मंडल,कुंदन,ऋषि,अभिनव,अभिनाश तथा मौके पर सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Comments are closed.