समस्तीपुर: खानपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एएसआई उमेश सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ बीती रात शोभन गाँव में छापामारी कर फरार वारंटी को किया गिरफ्तार।
खानपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एएसआई उमेश सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ बीती रात शोभन गाँव में छापामारी कर फरार वारंटी को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार वारंटी को भेजा गया जेल।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में एएसआई उमेश सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर शोभन निवासी युगेश्वर सहनी के पुत्र लाल बाबू सहनी के विरूद्व समस्तीपुर कोर्ट से निर्गत फरारी वारंट जिसका सीआर-2111/14-टीआर-63/2023 में एएसआई उमेश सिंह ने पुलिस फोर्स के सहयोग से छापामारी कर घर से ही गिरफ्तार कर थाना लाया।
वही बताते चले कि गिरफ्तार वारंटी के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी शोभन गाँव निवासी युगेश्वर सहनी के पुत्र लाल बाबू सहनी आरोपित था।
इसके विरूद्व समस्तीपुर कोर्ट से फरार वारंट निर्गत कर खानपुर थाना आया था।जिसे बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर शोभन गाँव में छापामारी कर फरार वारंटी लाल बाबू सहनी को पुलिस फोर्स के सहयोग से गिरफ्तार कर बुधवार वार को जेल भेज दिया गया।
Comments are closed.